Russia Ukraine War: फीफा ने अगले आदेश तक रूस को सभी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं से निलंबित करने का निर्णय लिया है. पोलैंड, स्वीडन जैसे देशों के रूस के खिलाफ फुटबॉल मुकाबले खेलने इनकार करने के चलते यह फैसला लिया गया है. यूईएफए (यूरोपीय फुटबॉल की शासी निकाय) के साथ लंबी चर्चा के बाद फीफा ने सोमवार को इस फैसले की घोषणा की.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पड़ोसी देश यूक्रेन पर अटैक करने के बाद पूरी दुनिया में रूस का विरोध हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) जिसने पहले ही आरओसी को अपने झंडे के नीचे प्रतिस्पर्धा करने से प्रतिबंधित कर दिया है, उसने सिफारिश की है कि रूसी और बेलारूसी एथलीटों को किसी भी संगठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोका जाए.
फीफा और यूईएफए द्वारा सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, 'फीफा और यूईएफए ने आज एक साथ फैसला किया है कि सभी रूसी टीमों चाहे वह राष्ट्रीय टीम हों या क्लब टीमें, उन्हें फीफा और यूईएफए दोनों प्रतियोगिताओं में अगली सूचना तक भाग लेने से निलंबित कर दिया जाता है.'
बयान में कहा गया है, 'इन फैसलों को आज फीफा परिषद के ब्यूरो और यूईएफए की कार्यकारी समिति द्वारा अपनाया गया, जो ऐसे जरूरी मामलों पर दोनों संस्थानों के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय हैं. फुटबॉल यहां पूरी तरह से एकजुट है और यूक्रेन में प्रभावित सभी लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ है. यूईएफए और फीफा दोनों के अध्यक्ष को उम्मीद है कि यूक्रेन में स्थिति में काफी और तेजी से सुधार होगा ताकि फुटबॉल फिर से लोगों के बीच एकता और शांति का वाहक बन पाए.'
रूसी टीम को 24 मार्च को विश्व कप क्वालिफाइंग प्ले-ऑफ सेमीफाइनल में पोलैंड से खेलना था. उस मुकाबले के विजेता को इस साल के अंत में कतर में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने के लिए 29 मार्च को स्वीडन या चेक गणराज्य से भिड़ना था. फीफा विश्व कप 21 नवंबर से दिसंबर तक कतर में आयोजित किया जाना है.