scorecardresearch
 

FIFA World Cup 2022: फीफा ने लॉन्च की विश्व कप में इस्तेमाल होने वाली गेंद, जानें क्या है खासियत?

फीफा ने 2022 के अंत में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए इस्तेमाल होने वाली गेंद लॉन्च कर दी है. इसका नाम अल रिहला रखा गया है. इसे बनाने के लिए पर्यावरण का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है.

Advertisement
X
Al-Rihla FIFA World Cup ball 2022 (Getty)
Al-Rihla FIFA World Cup ball 2022 (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फीफा ने लॉंच की विश्व कप में इस्तेमाल होने वाली गेंद
  • नाम रखा अल रिहला
  • नवंबर में होगा विश्व कप

कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 में इस्तेमाल होने वाली आधिकारिक मैच गेंद शुक्रवार को जारी की गई, जिसका नाम 'अल रिहला' रखा गया है. इसका मतलब अरबी भाषा में 'यात्रा' होता है जिसे कतर के ध्वज, वास्तुकला और नौकाओं से प्रेरित होकर बनाया गया है. यह पहली विश्व कप गेंद है जिसे बनाने में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसमें केवल वाटर बेस्ड स्याही (पानी में घुलने वाले रंग) और ग्लू का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

नवंबर में शुरू होगा विश्व कप

यह किसी भी अन्य विश्व कप गेंद से ज्यादा रफ्तार से आगे बढ़ती है, जिसे खेल का सामान बनाने वाली कंपनी एडिडास ने तैयार किया है. मध्य पूर्व में होने वाले पहले विश्व कप फुटबॉल के ड्रॉ के लिए कोच और अधिकारी कतर में जुट गए हैं, लेकिन इससे पहले ज्यूरिख में खेल की सर्वोच्च संस्था फीफा के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किए गए. ड्रॉ के लिए आयोजित समारोह में कुल 37 देश हिस्सा लेंगे, लेकिन इनमें से पांच देश 21 नवंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे.

जून के आखिर में अंतर-महाद्वीपीय प्लेऑफ और यूरोपीय क्वालिफायर पूरे होने के बाद ही विश्व कप में भाग लेने वाली सभी 32 टीमों के बारे पता चल पाएगा. टीम को आठ ग्रुप में बांटा जाएगा, जिनमें से 16 टीम आगे बढ़ेंगी.

Advertisement

विश्व कप के ड्रॉ से पहले विरोध प्रदर्शन

ड्रॉ से पहले ज्यूरिख में फीफा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर जर्मन कलाकार वोल्कर-योहान्स ट्रिब ने कतर में विश्व कप के बुनियादी ढांचे को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रवासी श्रमिकों की पीड़ा के विरोध में रेत से भरी गेंदों का इस्तेमाल किया.

पहली बार विश्व कप का आयोजन साल क अंत में किया जाएगा. अक्सर विश्व कप का आयोजन चैम्पियंस लीग समेत दुनिया की बड़ी लीग खत्म होने के बाद जून-जुलाई के महीने में ही किया जाता रहा है. 2018 में रूस में खेला गया फीफा विश्व कप फ्रांस ने अपने नाम किया था. इस विश्व कप में कोएशिया ने विश्व कप फाइनल में फ्रांस का मुकाबला किया था. इटली एक बार फिर से विश्व कप में जगह बनाने से चूक गई है. 

 

Advertisement
Advertisement