scorecardresearch
 

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना का मिशन वर्ल्ड कप... सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होगा ये स्टार प्लेयर

अगुएरो ने तीन विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था. साल 2021 में अगुएरो ने अपने देश को कोपा अमेरिका जीतने में मदद की, जो 28 वर्षों मे़ अर्जेंटीना का पहला बड़ा खिताब था.

Advertisement
X
Sergio Aguero (getty)
Sergio Aguero (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगुएरो ने पिछले साल लिया था संन्यास
  • अर्जेंटीना के लिए अगुएरो ने 101 मैच खेले

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना के पूर्व स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो आगामी वर्ल्ड कप में एक नई जिम्मेदारी मिली है. अगुएरो कतर में होने जा रहे इस विश्व कप में अर्जेंटीना के बैकरूम स्टाफ का हिस्सा होंगे. अगुएरो ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) के अध्यक्ष क्लाउडियो तापिया के साथ हुई बैठक के बाद इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

33 साल के अगुएरो ने पिछले साल दिसंबर में दिल की बीमारी के चलते पेशेवर फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की थी. इसके साथ ही उनके 18 साल के करियर पर विराम लग गया था. अपने फुटबॉल करियर में 400 से अधिक गोल किए.

मैनचेस्टर सिटी और बार्सिलोना के इस पूर्व स्ट्राइकर ने आगे कहा कि एएफए के साथ उनकी व्यवस्था का अंतिम विवरण आने वाले हफ्तों में तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह विश्व कप के लिए अंतिम ड्रॉ में भाग लेने की उम्मीद कर रहे हैं, जो एक अप्रैल से होने वाला है.

अगुएरो ने टाइक (Tyc) स्पोर्ट्स से कहा, 'हमें अभी भी भूमिका का पता लगाने की जरूरत है, लेकिन मैं विश्व कप में टीम के साथ रहूंगा. चिक्की (तापिया) के साथ अच्छी बात हुई. मैं खिलाड़ियों के साथ समय बिताना चाहता हूं.'

Advertisement

सर्जियो अगुएरो ने आगे कहा, 'मैं टीम के साथ रहूंगा, मैं उनके साथ बहुत अच्छा समय व्यतीत किया है. मैं उनके करीब रहना चाहता हूं और मजा करना चाहता हूं. मैं एक रास्ता खोजना चाहता हूं, जिससे मैं राष्ट्रीय टीम की मदद कर सकूं.

अगुएरो ने अर्जेंटीना के लिए 101 मुकाबलों में 41 गोल किए. इस दौरान उन्होंने तीन विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था. साल 2021 में अगुएरो ने अपने देश को कोपा अमेरिका जीतने में मदद की, जो 28 वर्षों मे़ अर्जेंटीना का पहला बड़ा खिताब था.

अर्जेंटीना पहले ही कतर में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुका है. अर्जेंटीना दक्षिण अमेरिकी क्वालिफाइंग ग्रुप में ब्राजील से चार अंक पीछे दूसरे स्थान पर है.



 

Advertisement
Advertisement