scorecardresearch
 

SAFF Championship: कप्तान सुनील छेत्री ने रचा इतिहास, महान फुटबॉलर पेले के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इतिहास रच दिया है. रविवार को माले में नेपाल के खिलाफ सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप में गोल दागते ही छेत्री ने ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले की बराबरी कर ली है. छेत्री के अब अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पेले के बराबर 77 गोल हो गए हैं. 

Advertisement
X
Sunil Chhetri (twitter)
Sunil Chhetri (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनील छेत्री ने महान फुटबॉलर पेले की बराबरी की
  • भारत ने नेपाल को हराकर दर्ज की पहली जीत

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इतिहास रच दिया है. रविवार को माले में नेपाल के खिलाफ सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप में गोल दागते ही छेत्री ने ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले की बराबरी कर ली है. छेत्री के अब अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पेले के बराबर 77 गोल हो गए हैं. 

Advertisement

सुनील छेत्री ने यह गोल मैच के 82वें मिनट में दागा, जो इस मुकाबले का एकमात्र गोल साबित हुआ. फारुख चौधरी किसी तरह लॉन्ग थ्रो से हेडर में कामयाब रहे और उन्होंने बॉल को सिक्स- यार्ड बॉक्स के अंदर भेजा. वहां मौजूद कप्तान छेत्री ने नेपाली गोलकीपर किरण लिम्बु को छकाते हुए गोल कर दिया.

इस गोल की बदौलत भारत ने नेपाल को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. भारतीय टीम के लिए छेत्री का यह 123वां इंटरनेशनल मुकाबला रहा. 

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में क्षेत्री फिलहाल संयुक्त रूप से दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं. छेत्री के अलावा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अली मबखौत के नाम भी अबतक 77 गोल दर्ज हैं. छेत्री से आगे सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) और लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना) हैं. रोनाल्डो ने 112 और मेसी ने 79 इंटरनेशनल गोल किए हैं.

Advertisement

सात बार सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप का खिताब जीत चुकी टीम इंडिया फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. भारत ने अबतक तीन मैच खेले, जिसमें उसे एक मुकाबला में जीत हासिल हुई है. वहीं भारत ने दो मैच ड्रॉ खेले हैं और उसके पांच अंक हैं.

मालदीव और नेपाल के तीन-तीन मैचों से छह अंक हैं. 16 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के लिए भारत को मेजबान मालदीव के खिलाफ बुधवार को अपने आखिरी लीग मैच में जीत हासिल करना जरूरी है. 

 

Advertisement
Advertisement