scorecardresearch
 

Oscar Pistorius: 11 साल बाद जेल से बाहर आएगा गर्लफ्रेंड का हत्यारा ये खिलाड़ी... जानिए अब क्या होगा उसका

नकली पैरों के साथ ओलिंपिक में सक्षम एथलीट्स को टक्कर देने वाले स्टार ऑस्कर पिस्टोरियस को ब्लेड रनर के तौर पर पहचाना जाता है. उन्होंने वेलेन्टाइन्स डे पर अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की गोली मारकर हत्या की थी. मर्डर करने के 11 साल बाद उसे पैरोल के लिए पात्र माना गया. अब ऑस्कर की रिहाई शुक्रवार को होने जा रही है.

Advertisement
X
पूर्व पैरालिंपिक स्टार ऑस्कर पिस्टोरियस.
पूर्व पैरालिंपिक स्टार ऑस्कर पिस्टोरियस.

Oscar Pistorius: पूर्व पैरालिंपिक स्टार ऑस्कर पिस्टोरियस अपनी गर्लफ्रेंड के हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. मर्डर करने के 11 साल बाद उसे पैरोल के लिए पात्र माना गया. अब ऑस्कर की रिहाई शुक्रवार को होने जा रही है. 

Advertisement

नकली पैरों के साथ ओलिंपिक में सक्षम एथलीट्स को टक्कर देने वाले स्टार ऑस्कर को ब्लेड रनर के तौर पर पहचाना जाता है. उन्होंने वेलेन्टाइन्स डे पर अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की गोली मारकर हत्या की थी.

बता दें कि ऑस्कर मार्च 2023 में ही पैरोल के लिए पात्र हो गए थे. मगर 24 नवंबर को उन्हें पैरोल दी गई, जो 5 जनवरी 2024 से लागू होगी. यानी ऑस्कर अब 5 जनवरी को रिहा होने वाले हैं.

दिसंबर 2029 में खत्म होगी ऑस्कर की सजा

अब सवाल यह है कि साउथ अफ्रीका के तथाकथित पुनर्स्थापनात्मक न्याय कार्यक्रम के तहत रिहाई के बाद ऑस्कर का क्या होगा? इस पर साउथ अफ्रीका के सुधार सेवा विभाग (DCS) ने नवंबर में कहा था कि ऑस्कर अपनी बाकी सजा देश की सामुदायिक सुधार प्रणाली में पूरी करेंगे. उसकी ये सजा दिसंबर 2029 में खत्म होगी. तब तक वो पैरोल की शर्तों के अधीन DCS की निगरानी में ही रहेगा.

Advertisement

इस दौरान एक निगरानी अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. ऑस्कर जब भी कोई नौकरी तलाशेगा या वो अपना घर बदलेगा तो उसे इस बारे में उस अधिकारी को सूचित करना होगा. ऑस्कर के अब प्रिटोरिया में रहने की उम्मीद है.

ऑस्कर ने पैरालिम्पिक में जीते 6 गोल्ड, 1 सिल्वर

जब ऑस्कर सवा साल के थे, तब एक जेनेटिक बीमारी के कारण उन्हें दोनों पैर गंवाने पड़े थे. इसके बाद उन्हें प्रॉस्थेटिक लेग्स (कृत्रिम पैर) लगाए गए. उन्हें एथलेटिक्स में काफी दिलचस्पी थी. ऑस्कर ने पैरालिम्पिक में वे 6 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. 2012 के लंदन ओलिंपिक में भी वे उतरे थे. तब नकली पैरों के साथ ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले वो दुनिया के पहले एथलीट भी थे.

ऑस्कर ने 400 मीटर रेस में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे. जहां वो 8वें पायदान पर रहे थे. लंदन ओलिंपिक में ऑस्कर ने जमकर नाम कमाया और वो दुनियाभर में हीरो बन गए थे. मगर एक साल बाद ही वो विलेन बन गए. उन्होंने गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी थी.

डेली मेल के मुताबिक, ऑस्कर ने झगड़े के बाद गर्लफ्रेंड रीवा की गोली मारकर हत्या की थी. इसके बाद उसने अपने बचाव में कहा था कि अनजाने में रीवा को गोली मारी है. बता दें कि गर्लफ्रेंड रीवा एक मॉडल थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement