फ्रांस और पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे का कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं. अब वह क्रोएशिया के खिलाफ नेशन्स लीग के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे.
फ्रांस फुटबॉल महासंघ ने कहा कि एम्बाप्पे को जब कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला तो उन्होंने सोमवार की शाम फ्रांस का अभ्यास शिविर छोड़ दिया और घर पर पृथकवास पर चले गए.
महासंघ ने कहा कि यूरोपीय फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था यूएफा ने सोमवार की सुबह परीक्षण करवाया था. फ्रांस ने एम्बाप्पे के गोल की मदद से शनिवार को नेशन्स लीग मैच में स्वीडन को 1-0 से हराया था. यह उनका 14वां अंतरराष्ट्रीय गोल था.
राष्ट्रीय महासंघ ने कहा कि एम्बाप्पे का राष्ट्रीय शिविर से जुड़ने से पहले परीक्षण किया गया था जो निगेटिव आया था. यही नहीं, स्वीडन के खिलाफ मैच से पूर्व भी उनका परीक्षण हुआ था और उसका परिणाम भी निगेटिव रहा था.