कोरोना के कम होते असर के बीच अब अधिकतर लोगों के दफ्तर खुल गए हैं, ऐसे में लाइफ फिर नॉर्मल हो चली है. भागादौड़ी के बीच अगर आपका गेमिंग या कोई आउटडोर स्पोर्ट्स खेलने का मन है, तो हम आपको बताते हैं कि आपके घर के आसपास कैसे इनका लुत्फ उठा सकते हैं.
अगर उत्तर प्रदेश के नोएडा की बात करें तो यहां कई ऐसे स्टेडियम और गेमिंग सेंटर हैं, जहां आप जाकर किसी भी तरह के गेम का लुत्फ उठा सकते हैं. इन्हीं से कुछ के नाम और लोकेशन आप यहां देख सकते हैं...
नोएडा स्टेडियम- सेक्टर-21
यहां पर क्रिकेट, टेनिस, गोल्फ, स्वीमिंग समेत कई गेम्स की सुविधा हैं.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स- ग्रेटर नोएडा
यहां पर टेबल टेनिस, बैडमिंटन, टेनिस, बास्केटबॉल, बॉक्स क्रिकेट, स्वीमिंग, नेट्स समेत अन्य दर्जनभर खेल की सुविधा है. यहां पर स्पेशल बुकिंग भी करवाई जा सकती है.
पीसीएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स- सेक्टर 143
यहां पर लोगों के लिए क्रिकेट नेट्स, बॉक्स क्रिकेट, फुटबॉल स्टेडियम की सुविधा उपलब्ध है.
आउटडोर गेमिंग के अलावा नोएडा में कई ऐसी जगह भी हैं, जहां पर आपको इनडोर गेमिंग की सुविधा मिलेंगी. जिनमें स्नूकर, बॉलिंग समेत अन्य कई गेम्स हैं. खास बात यह है कि यहां पर बच्चों के लिए भी कई तरह के गेम उपलब्ध हैं.
• किड-ज़ेनिया नोएडा, जीआईपी मॉल, सेक्टर 18
• गेमिंग वेगाज़, लॉजिक्स मॉल, सेक्टर 32
• स्मैश नोएडा, डीएलएफ मॉल, सेक्टर 18
• ग्लूड रिलोडेड, सेक्टर 41
गौतम बुद्ध नगर में रहने वाले युवाओं के लिए अलग-अलग जगहों पर इस तरह के गेमिंग ज़ोन हैं. जहां युवा पीढ़ी मस्ती कर सकती है.