Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने गत चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को 34-25 से हरा दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धा के खिलाफ 31-26 से जीत हासिल की.
बंगाल वॉरियर्स के लिए कप्तान मनिंदर सिंह ने नौ अंक जरूर बनाए, लेकिन परवेश भैंसवाल और सुनील कुमार की अगुवाई वाली गुजरात की रक्षापंक्ति के शानदार खेल के आगे वह सहज नहीं दिखे. मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. पहले हाफ की समाप्ति के बाद गुजरात की टीम महज एक अंक (13-12) से आगे थी.
हाफ टाइम के बाद गुजरात के कोच मनप्रीत सिंह ने राकेश नरवाल की जगह एच एस राकेश को मैट पर उतारने का फैसला किया. इस युवा खिलाड़ी ने सुपर रेड से तीन अंक बटोरकर इस फैसले को सही साबित किया. इसके बाद गुजरात जाएंट्स ने अपनी बढ़त को लगातार बनाए रखा और नौ अंकों से बड़ी जीत दर्ज की.
बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा के बीच हुए मुकाबले में डिफेंडरों का बोलबाला रहा. बेंगलुरु बुल्स के अमन ने सात और यूपी योद्धा के कप्तान नीतेश कुमार ने छह टैकल अंक जुटाए. योद्धा के रेडर पूरे मुकाबले में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. बेंगलुरु बुल्स के कप्तान एवं स्टार रेडर पवन सहरावत ने नौ अंक जुटाए. वहीं योद्धा के लिए श्रीकांत जाधव छस अंक हासिल किए.
बेंगलुरु बुल्स की 17 मुकाबलों में यह नौंवी जीत रही और वह अंकतालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. दबंग दिल्ली 15 मुकाबलों में 53 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है. वहीं तीन बार की चैम्पियन पटना पायरेट्स तीसरे नंबर पर है. इसके बाद क्रमशः हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा का नंबर आता है.
Pro Kabaddi League में आज होने वाले मुकाबले:
यूपी योद्धा बनाम पटना पायरेट्स, शाम 7:30 बजे
पुणेरी पलटन बनाम यू मुंबा, रात 8:30 बजे