इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को आखिरी समय में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से हटने के चलते दो सीजन के लिए बैन कर दिया गया है. अब वह IPL 2025 और 2026 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. इस हफ्ते की शुरुआत में, ब्रूक ने लगातार दूसरे सीजन के लिए खुद को IPL से Unavailable घोषित किया और दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफी मांगी.
एजेंसी के अनुसार, BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि एक नियम लागू किया गया था और उसे अमल में लाया गया है. यह प्रतिबंध 2025 और 2026 एडिशन तक रहेगा.
BCCI के दिशानिर्देशों के अनुसार, कोई भी विदेशी खिलाड़ी जो नीलामी में सेलेक्ट होने के बाद टूर्नामेंट से हटता है (जब तक कि वह चोटिल न हो), उसे दो सीजन के लिए IPL से बैन कर दिया जाता है.
बीते साल फ्रेंचाइजीज से शेयर किए गए BCCI के दस्तावेज के अनुसार, जो भी विदेशी खिलाड़ी नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर करता है और चुने जाने के बाद टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खुद को Unavailable घोषित करता है, उसे दो सीजन के लिए IPL और IPL नीलामी में बैन कर दिया जाएगा.
ब्रूक का IPL से हटने का क्या है कारण
ब्रूक ने IPL 2025 से अपना नाम वापस लेने का फैसला अपने इंग्लैंड करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किया. वहीं, साल 2024 में उन्होंने अपनी दादी के निधन के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था. उन्होंने इस हफ्ते सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने आगामी IPL से हटने का एक निर्णय लिया है. मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके सपोर्टर्स से बिना शर्त माफी मांगता हूं. यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण समय है.
उन्होंने आगे लिखा- मैं पूरी तरह से आगामी सीरीज की तैयारी पर ध्यान देना चाहता हूं. मैं जानता हूं कि हर कोई इसे नहीं समझेगा. मैं उम्मीद भी नहीं करता, लेकिन मुझे वही करना होगा जो मुझे सही लगे. मेरे लिए अपने देश के लिए खेलना हमेशा प्राथमिकता और ध्यान का केंद्र रहेगा.
इंग्लैंड का आगामी शेड्यूल
इंग्लैंड जून में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगा, जिसके बाद नवंबर से जनवरी तक बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज होगी. ब्रूक के इस फैसले के बाद उनके IPL करियर को बड़ा झटका लगा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह 2027 में वापसी कर पाते हैं या नहीं.