scorecardresearch
 

Haryana Government: हरियाणा सरकार का खिलाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला, अब स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए नहीं देनी होगी फीस

हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा जगजाहिर है. पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों में से 31 हरियाणा के थे.

Advertisement
X
Neeraj Chopra (getty)
Neeraj Chopra (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणा सरकार ने उठाया शानदार कदम
  • खिलाड़ियों से नहीं ली जाएगी फीस

हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों को लेकर सराहनीय कदम उठाया है. अब राज्य में मौजूद स्टेडियम या स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास के लिए आने वाले खिलाड़ियों से कोई फीस नहीं ली जाएगी. इस फैसले की घोषणा करते हुए राज्य के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने की योजना में तेजी लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

Advertisement

हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा जगजाहिर है. उदाहरण के लिए पिछले साल ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों में से 31 हरियाणा के थे. वही, पंजाब दूसरे नंबर पर रहा था, जिसके 19 खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में जो इकलौता गोल्ड जीता, वह भी हरियाणा के एथलीट ने दिलाया था.

टोक्यो में भारत ने जीते 7 मेडल

Advertisement

भारत ने एक फील्ड हॉकी कांस्य पदक भी जीता, जिसमें टीम के दो सदस्य हरियाणा से आए थे. भारत टोक्यो ओलंपिक 2020 में एक स्वर्ण समेत सात पदकों के साथ ओलंपिक पदक तालिका में 47वें स्थान पर रहा था. पदक जीतने वाले अन्य एथलीटों में भारोत्तोलक मीराबाई चानू (रजत), मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (कांस्य) और शटलर पीवी सिंधु (कांस्य) भी शामिल थीं.

 

Advertisement
Advertisement