कोविड-19 की वजह से एक ही शहर (कोलकाता) में सिक्योर बायो बबल में खेली जा रही I-League में एक साथ 7 खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है. इन 7 खिलाड़ियों के अलावा कुछ और लोग कोविड पॉजिटिव निकले हैं.
इस सीजन I-League के सारे मुकाबले कोलकाता में ही खेले जा रहे थे. ऐसे में सिक्योर बायो बबल में खेले जा रहे I-League को कम से कम दो हफ्ते के लिए रद्द किया जा सकता है.
फुटबॉल क्लब रियल कश्मीर से 5 खिलाड़ी, मोहम्मडन स्पोर्टिंग, श्रीनिधि डेक्कन क्लब से एक-एक खिलाड़ी की कोविड रिपोर्ड पॉजिटिव आई है. लीग से जुड़े एक सूत्र ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि रियल कश्मीर से 5 खिलाड़ियों के अलावा 3 अधिकारियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है.
इस लीग के लिए 3 बायो सिक्योर बबल तैयार किए गए थे, यह सभी पाॉजिटिव केस नोवोटल होटल में निकले. इस होटल में रियल कश्मीर क्लब के अलावा, मोहम्मडन स्पोर्टिंग, श्रीनिधि डेक्कन, राजस्थान युनाइटेड, आइजॉल एफसी और नेरोका (NEROCA) क्लब के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ठहरे हुए हैं. कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद लीग कमेटी ने अगला निर्णय लेने के लिए एक इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है.
I-League के इस सीजन की शुरुआत रविवार 26 दिसंबर से हुई थी. इस लीग के शुरुआत के बाद ही खिलाड़ियों का सिक्योर बायो बबल के बावजूद भी कोविड पॉजिटिव निकलना लीग के लिए जरूर एक चिंता का विषय है. फरवरी तक खेले जाने वाले इस लीग के लिए और कड़े इंतजाम करने की जरूरत है.