Who is the highest paid person on Instagram 2023, Cristiano Ronaldo Instagram one Post Earning: मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर से इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट चुने गए हैं. वह एक इंस्टा पोस्ट से करीब 26 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं. रोनाल्डो पांच बार फुटबॉल का प्रतिष्ठित खिताब 'बैलोन डी'ओर' जीत चुके हैं. रोनाल्डो को लगातार तीसरे साले इंस्टाग्राम के शीर्ष कमाई करने वाले शख्स के तौर पर नामित किया गया है. वहीं इस लिस्ट में विराट कोहली और भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं.
इससे पहले जुलाई में सऊदी अरब जाने के बाद 2017 के बाद पहली बार फोर्ब्स ने उनको दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट की सूची में शामिल किया था. अब रोनाल्डो 2023 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में टॉप पर हैं. जो एक तरह से ऑनलाइन इंफ्लुएंस का ग्लोबल मार्कर है.
इस लिस्ट को इंस्टाग्राम शेड्यूलिंग टूल हॉपर हेडक्वार्टर द्वारा कम्पाइल किया गया है. जिसे इंटरनल (आंतरिक) और सार्वजनिक (पब्लिकली) रूप से उपलब्ध डेटा पर आधारित पर तैयार किया गया है, जिसके तहत एक हरेक यूजर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक पोस्ट के लिए कितना शुल्क लेता है. यह सभी मौजूद है.
पुर्तगाल की ओर फुटबॉल खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो हरेक इंस्टग्राम पोस्ट से 26.74 करोड़ रुपए (3.23 मिलियन डॉलर) की कमाई करते हैं. रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर फैनबेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके 60 करोड़ फॉलोअर्स हैं.
रोनाल्डो के बाद है लियोनेल मेसी का नंबर, 'द रॉक' पीछे
इस ताजातरीन सूची में रोनाल्डो के निकटतम प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी हैं. अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप विजेता दिलाने वाले मेसी प्रत्येक इंस्टा पोस्ट के लिए 21.52 करोड़ रुपए लेते हैं. ये दोनों कई खेलों के सुपरस्टार से तो आगे हैं ही, वहीं दूसरे क्षेत्र के लोगों से कहीं आगे हैं. गायिका और अभिनेत्री सेलेना गोमेज, रियलिटी स्टार और मेकअप मुगल काइली जेनर और अभिनेता ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन जैसी मशहूर हस्तियों से रोनाल्डो और मेस्सी आगे हैं.
विराट कोहली और प्रियंका चोपड़ा की इंस्टा से कमाई करोड़ो में
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के अलावा जो दो एथलीट टॉप 20 की लिस्ट में शामिल हैं. उनमें भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार भी शामिल हैं. नेमार पेरिस सेंट जर्मेन टीम के साथी और फ्रांस के फुटबॉलर किलियन म्बाप्पे के हर इंस्टा पोस्ट से लगभग दोगुनी राशि लेते हैं.
The 2023 Instagram Rich List is Finally OUT!! 🤑
— Hopper HQ (@Hopper_HQ) August 8, 2023
Check out who are the top #Instagram earners for this year, who’s fallen down the rankings and those paving their way to the Top 10!
🔗https://t.co/pSBY8xrAMg pic.twitter.com/DNcg2G9nPN
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टिकटॉक स्टार खाबी लेम (Khaby Lame) इस सूची में 40वें नंबर पर हैं, लेम अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से जितना पैसा कमाते हैं, रोनाल्डो उससे लगभग 10 गुना कमाते हैं. विराट कोहली एक इंस्टा पोस्ट से 11.45 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में 29वें नंबर पर हैं. वह एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 4.40 करोड़ रुपए लेती हैं.
इंस्टाग्राम शेड्यूलिंग टूल हॉपर हेडक्वार्टर द्वारा जारी लिस्ट
हॉपर हेडक्वार्टर के सह-संस्थापक माइक बंदर ने कहा, "यह मेरे लिए अभी भी चौंकाने वाला है, इंस्टा पर कमाई जाने वाली राशि हर साल बढ़ रही है. कई खिलाड़ी लगातार टॉप पर बने हुए हैं. रोनाल्डो और मेसी न केवल मैदान पर, बल्कि डिजिटल क्षेत्र पर भी हावी हैं. यह स्पष्ट है कि उनकी व्यक्तिगत ब्रांडिंग की पावर 'सामान्य' लोगों पर है."