India vs Pakistan Hockey Final: ओमान के सालालाह में खेले जा रहे जूनियर एशिया कप हॉकी में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया है. इस एशिया कप के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम की टक्कर पाकिस्तान से थी. गुरुवार (1 जून) को हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज की है.
इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ ही जूनियर हॉकी इंडियन टीम सबसे ज्यादा 4 बार एशियाई खिताब जीतने वाली टीम बन गई है. इस मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को ही पछाड़ा है, जिसने 3 बार खिताब जीता है.
8 साल बाद खेला गया यह एशिया कप
बता दें कि आठ साल के बाद इस जूनियर एशिया कप का आयोजन किया गया. पिछली बार यह टूर्नामेंट साल 2015 में मलेशिया में खेला गया था. इस पूरे सीजन में भारतीय टीम ने अपना दमदार खेल दिखाया है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया को 9-1 से करारी शिकस्त दी थी. जबकि पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 6-2 से हराया था.
India Reigns Supreme! 🥇🏆#TeamIndia🇮🇳 puts up a dominant performance in the final to win the Junior Men's Hockey 🏑 #AsiaCup2023 !
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 2, 2023
Defending Champions asserted their dominance with a fantastic victory against Pakistan (2-1), remaining undefeated throughout the tournament. 👏… pic.twitter.com/tU4tFIq2JQ
भारतीय टीम ने दागे हैं 50 गोल
उत्तम सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. ग्रुप-मुकाबलों में भारत ने चार मुकाबले खेले, जिसमें उसे तीन में जीत मिली, वहीं एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा.
Full Time
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) June 1, 2023
India win Gold in Junior Asia Cup Salalah 2023 #mjac2023#WatchHockey#asiahockey pic.twitter.com/G3QKVXiT2F
भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, थाईलैंड, जापान और चीनी ताइपे की टीमें शामिल थीं. भारत ने ग्रुप मैचों में 39 गोल किए, जबकि उसके खिलाफ सिर्फ दो गोल हुआ. कुल मिलाकर भारत इस टूर्नामेंट में 50 गोल दाग चुका है और उसने सिर्फ 4 गोल खाए हैं.