India vs Pakistan Hockey Match: एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच बुधवार (9 अगस्त) को एक शानदार मैच खेला गया. यह मुकाबला एकतरफा रहा, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा और सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया.
मैच में शुरुआत से ही भारतीय टीम हावी रही और आखिर में यह मैच 4-0 से अपने नाम किया. भारतीय टीम के लिए पहला और दूसरा गोल हरमनप्रीत सिंह ने दागा. उन्होंने यह गोल 15 और 23वें मिनट में किए थे. पाकिस्तान पर यहीं से दबाव बन गया था.
पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूटा
इसके बाद जुगराज सिंह ने 36वें और आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट में 1-1 गोल दागकर पाकिस्तान को पूरी तरह से हार की कगार पर खड़ा कर दिया. पूरे मैच में पाकिस्तान टीम जरा भी टक्कर देती नहीं दिखाई दी. इस तरह यह मैच भारतीय टीम ने जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है.
पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ यह मैच जीतना था, लेकिन वो इसमें भी सफल नही हो सकी. भारतीय स्टार खिलाड़ियों ने मैच के चारों क्वार्टर में 1-1 गोल दागकर पाकिस्तान को बुरी तरह तोड़ दिया.
One for the history books📘
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 9, 2023
Reliving the unforgettable India vs. Pakistan epic showdown through compelling visuals 💯
🇮🇳 India 3-0 Pakistan 🇵🇰#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 #IndvsPak@CMO_Odisha @CMOTamilnadu @asia_hockey @FIH_Hockey @IndiaSports @Media_SAI @sports_odisha pic.twitter.com/KOVx59Vo3h
भारतीय टीम की टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री
बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमें खेल रही हैं. इसमें से पाकिस्तान और चीन की टीमें बाहर हो गई हैं. ग्रुप स्टेज में सभी ने बराबर 5-5 मैच खेल. इसमें कोरिया, जापान और पाकिस्तान के बराबर 5-5 अंक रहे. जबकि चीन एक अंक ही ले सका.
पाकिस्तान यदि भारत से मैच जीत लेता, तो वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाता. उसके हारने पर कोरिया और जापान की एंट्री हो गई. जबकि भारतीय टीम 13 पॉइंट्स के साथ टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची. टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया है. दूसरे नंबर पर मलेशिया रही, जिसके 12 अंक रहे.