Commonwealth Games 2022: इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुए 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन हो गया है. इस बार शूटिंग के शामिल नहीं होने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया और किसी भी क्षेत्र में दूसरों से बिल्कुल भी पीछे नहीं दिखाई दिए.
हर मामले में भारतीय खिलाड़ियों ने खुद को बेहतर ही साबित किया. इसी के दम पर इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 22 गोल्ड समेत कुल 61 मेडल जीते. इसमें 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. इनके साथ मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर मौजूद रहा.
मगर ओवरऑल कॉमनवेल्थ के इतिहास को देखें तो यह भारत का अब तक का किसी भी कॉमनवेल्थ सीजन में पांचवां बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है. भारत ने अब तक किसी एक कॉमनवेल्थ सीजन में सबसे ज्यादा 101 मेडल जीते हैं. यह उपलब्धि 2010 कॉमनवेल्थ में हासिल की थी. तब यह गेम्स भारत की मेजबानी में दिल्ली में ही हुए थे. तब भारत मेडल टैली में दूसरे नंबर पर रहा था.
भारत ने सिर्फ एक बार 70 या उससे ज्यादा मेडल जीते
इसके अलावा भारत किसी भी कॉमनवेल्थ सीजन में 70 या उससे ज्यादा मेडल नहीं जीत सका है. साथ ही भारत अब तक किसी भी कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल टैली में नंबर-1 की पोजिशन पर नहीं रहा है. ऐसे में भारत का टारगेट अब मेडल टैली में टॉप पर रहने का होगा.
भारत का दूसरा बेस्ट परफॉर्मेंस 2002 के मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ में रहा था, तब 30 गोल्ड समेत कुल 69 मेडल जीते थे. तब भी भारत चौथे नंबर पर रहा था. इसके अलावा भारत ने पिछली बार यानी 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ में तीसरे सबसे ज्यादा 66 मेडल जीते थे.
A rich haul of 6️⃣1️⃣ medals🏅 at the #CommonwealthGames2022 🤩
— SAI Media (@Media_SAI) August 8, 2022
Great display of resilience, passion and energy showcased by our athletes 👍
Well Done Guys!!#Cheer4India 🇮🇳#India4CWG2022 pic.twitter.com/ZPBvGk52iY
भारत ने कब और किस कॉमनवेल्थ में सबसे ज्यादा मेडल जीते
2010 दिल्ली - 38 गोल्ड - कुल 101 मेडल - दूसरे नंबर पर रहे
2002 मैनचेस्टर - 30 गोल्ड - कुल 69 मेडल - चौथे नंबर पर रहे
2018 गोल्ड कोस्ट - 26 गोल्ड - कुल 66 मेडल - तीसरे नंबर पर रहे
2014 ग्लासगो - 15 गोल्ड - कुल 64 मेडल - पांचवें नंबर पर रहे
2022 बर्मिंघम - 22 गोल्ड - कुल 61 मेडल - चौथे नंबर पर रहे