भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को इंडिया ओपन बैडमिंटन के मेन्स डबल्स फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. रविवार (21 जनवरी) को दिल्ली में खेले गए फाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग को साउथ कोरिया के कैंग मिन हुएक और सियो सेयुंग जेइ की वर्ल्ड चैम्पियन जोड़ी के हाथों 21-15, 11-21, 18-21 से हार झेलनी पड़ी.
सात्विक-चिराग इससे पहले मलेशिया ओपन 2024 के फाइनल में भी हार गए थे. सात्विक-चिराग का दूसरी बार इंडिया ओपन खिताब जीतने का सपना टूट गया. भारतीय जोड़ी ने साल 2022 में इंडिया ओपन का खिताब जीता था. इंडिया ओपन के पुरुष डबल्स स्पर्धा में सात्विक-चिराग के अलावा कोई भी भारतीय जोड़ी आज तक खिताब नहीं जीत पाई है.
Hear the crowd go berserk as SatChi pocket first game 21-15 🔥🔊 pic.twitter.com/4NEa3msrdY
— BAI Media (@BAI_Media) January 21, 2024
पहला गेम जीतने के बाद खोया मोमेंटम
सात्विक ने फाइनल मुकाबले में जबरदस्त शुरुआत की और पहला गेम सिर्फ 17 मिनटों में जीत लिया. इसके बाद कोरियाई जोड़ी ने धांसू वापसी करते हुए दूसरा गेम जीतने के साथ-साथ मैच में बराबरी कर ली. दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी बिल्कुल लय में नहीं दिखी. तीसरे गेम के शुरुआती हाफ में भी यही हाल रहा. तीसरे गेम में इंटरवल के समय सात्विक-चिराग 6-11 से पीछे थे. यहां से भारतीय जोड़ी ने वापसी करते हुए कोरियाई जोड़ी की लीड को एक अंक तक ला दिया था. 18-19 के स्कोर से कोरियाई जोड़ी ने दो अंक लेकर मैच अपने नाम कर लिया.
वर्ल्ड नंबर-2 सात्विक और चिराग ने दुनिया की पूर्व नंबर एक जोड़ी ने चिया और सोह वूई की चौथी वरीय जोड़ी को 45 मिनट में 21-18, 21-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. दूसरी तरफ कैंग और सियो की तीसरी वरीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में होकी ताकुरो और युगो कोबायाशी की जापान की सातवीं वरीय जोड़ी को सीधे गेम में 21-19, 21-14 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी.
खेल रत्न से सम्मानित हो चुके सात्विक-चिराग
सात्विक-चिराग की जोड़ी वर्ल्ड चैम्पियनशिप, थॉमस कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने के साथ-साथ बीडब्ल्यूएफ टूर के सभी लेवल पर खिताब हासिल कर चुकी है. सात्विक और चिराग की ट्रॉफी कैबिनेट में अब सिर्फ ओलंपिक मेडल गायब है. सात्विक-चिराग वर्ल्ड रैंकिंग में पहले नंबर पर भी रह चुके हैं. बैडमिंटन के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों के लिए सात्विक-चिराग को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड 2023 के लिए चुना गया था.