खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, भारत ने गुरुवार को 2030 राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. इस कदम को खेलों की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
खेलों की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाने से संबंधित दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी और भारत का पत्र भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा कुछ दिन पहले भेजा गया था. सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘हां, यह सच है, भारत की बोली आईओए और गुजरात राज्य द्वारा प्रस्तुत की गई है.'
यह भी पढ़ें: IPL से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स तक... खेल जगत के वो विवाद जिनमें फंस गए बड़े-बड़े नेता
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि देश खेलों की मेजबानी करने में रुचि रखता है. भारत, जिसने पिछली बार 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी वह 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने का भी लक्ष्य बना रहा है.
अहमदाबाद, वह शहर है जिसे 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के लिए चुना गया है. यदि यह आयोजन भारत में होता है, तो वह 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भी भारत की दावेदारी मजबूत हो जाएगी.