टोक्यो ओलंपिक में देश का परचम लहराने वाले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 में श्रीजेश ने कहा कि 2024 के पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम और भारतीय महिला हॉकी टीम दोनों ही मेडल जीतेंगी.
श्रीजेश ने कहा कि वह भी पेरिस ओलंपिक खेलना चाहते हैं, वह तब तक टीम को नहीं छोड़ेंगे जबतक उन्हें निकाला नहीं जाएगा. लेकिन काफी कुछ सिर्फ फिटनेस पर ही निर्भर करता है. बता दें कि भारतीय गोलकीपर श्रीजेश को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हाल ही में FIH के सालाना अवॉर्ड में बेस्ट पुरुष गोलकीपर चुना गया था.
रिटायरमेंट को लेकर श्रीजेश ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी ओलंपिक खेलने से मना नहीं करना चाहता है. मेरा 21 साल का करियर हो गया है, लेकिन मैं यही सोचता हूं कि एक दिन, एक मैच, फिर एक ओलंपिक भी खेलना चाहता हूं.
कई खिलाड़ियों ने लिया है संन्यास
बता दें कि ये सवाल इसलिए भी अहम रहा क्योंकि टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे रुपिंदर पाल सिंह, बिरेंद्र लाकरा और एसवी सुनील ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले लिया.
गोलकीपर श्रीजेश के ओलंपिक में हिस्सा लेने को लेकर कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि हमारी तरफ से श्रीजेश पेरिस ओलंपिक में जा रहे हैं, लेकिन बाकी सबकुछ फिटनेस पर ही निर्भर करता है. दोनों खिलाड़ियों ने बताया कि किस तरह टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद काफी कुछ बदल गया है. लोगों में हॉकी के प्रति प्यार बढ़ा है और अब युवा भी हॉकी के प्रति आकर्षित हो रहे हैं.