खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की फिटनेस गजब की है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर फिटनेस को लेकर युवाओं को जागरूक करने की कोशिश करते हैं. अनुराग ठाकुर ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 19वें संस्करण में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने रस्सी कूद लगाई, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.
अनुराग ठाकुर ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जब वे आपको चैलेंज करते हैं, तो आपके पास एक विकल्प होता है. 'इसे छोड़ें' या एक चैम्पियन की तरह प्रदर्शन करें.'
When they challenge you,
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 9, 2021
you’ve got a choice,
‘skip it’ or perform like a champion.#FitIndia 🇮🇳
| #ABetterNormal @rahulkanwal | pic.twitter.com/qK9FfuXtfM
इससे पहले 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर भी अनुराग ठाकुर रस्सी कूद लगाते दिखे थे. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने फिट इंडिया ऐप भी लॉन्च किया था. गौरतलब है कि राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के रूप में मनाया जाता है.
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को इस साल जुलाई में किरण रिजिजू के स्थान पर भारत का खेल एवं युवा विकास मंत्री नियुक्त किया गया. इसके साथ ही उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की भी जिम्मेदारी सौंपी गई.
What’s your FITNESS level ❓❓❓
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 29, 2021
Come on. Game on!
— #NationalSportsDay #FitIndiaApp
Google Play Store:https://t.co/blpuV0yeGR
Apple Store link:https://t.co/zytUEN6RCl
| @PIB_India @MIB_India @DDNewslive @IndiaSports @FitIndiaOff @Media_SAI | pic.twitter.com/wSFtFGrIbu
अनुराग ठाकुर 2019 में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चौथी बार सांसद चुने गए. 2000 में उन्होंने पहली बार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की कमान संभाली थी. 2016-17 में कुछ महीनों के लिए अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे.