India vs China Hockey Results: भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 में तूफानी शुरुआत की है. रविवार (8 सितंबर) को हुलुनबुइर में गए मुकाबले में भारत ने मेजबान चीन को 3-0 से हरा दिया. भारत की ओर से सुखजीत सिंह (14वें मिनट), उत्तम सिंह (27वें मिनट), और अभिषेक (32वें मिनट) ने गोल दागे. भारत को गोल करने के और भी मौके मिले, लेकिन वह भुना नहीं पाया.
भारत का अगला मैच जापान से
पहले क्वार्टर में भारत की ओर से एक गोल हुआ, जब जुगराज सिंह ने दाएं से शानदार स्लैप-इन किया और सुखीत ने गोल दाग दिया. फिर दूसरे हाफ में उत्तम सिंह ने रिबाउंड पर गोल दागा. इसके बाद तीसरे क्वार्टर में अभिषेक ने रिवर्स हिट के जरिए गोल दागकर भारत को 3-0 से आगे कर दिया. चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका.
Team India off to a perfect start here at Hulunbuir, Inner Mongolia in the Hero Asian Champions Trophy 2024 with a 3-0 win over the hosts China.
Sukhjeet Singh, Uttam Singh and Abhishek score for Team India.
Next up Japan🇯🇵 tomorrow at 1.15 PM (IST)#HeroACT2024 #IndvChn… pic.twitter.com/rh1Sc5MTZy— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 8, 2024
बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत समेत कुल छह टीमें भाग ले रही हैं. ग्रुप स्टेज में सभी टीमों ने पांच-पांच मैच खेलेगी. भारत अपने दूसरे मैच में नौ सितंबर को जापान से भिड़ेगा. इसके बाद उसका सामना 11 सितंबर को पिछले साल के उपविजेता मलेशिया, 12 सितंबर को कोरिया और 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. सेमीफाइनल और फाइनल 16 और 17 सितंबर को खेले जाएंगे. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारत ने हालिया पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
कप्तान हरमनप्रीत इस टूर्नामेंट को लेकर कहते हैं, 'खेल के नजरिये से हमारा आक्रामक खेल और पेनाल्टी कॉर्नर हमारे मजबूत पक्ष हैं, लेकिन हम विशेष रूप से जापान, मलेशिया और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ मजबूत रक्षापंक्ति के साथ खेलना चाहेंगे. वर्ल्ड रैंकिंग पॉइंट्स के लिहाज से यह हमारे लिए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और हम चुनौती के लिए तैयार हैं.'
उधर भारतीय टीम के उप-कप्तान और मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद ने कहा कि इस प्रतियोगिता से उन्हें 2026 में होने वाले एशियाई खेलों से पहले अन्य टीमों को परखने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा, 'यह टूर्नामेंट एशियाई हॉकी कैलेंडर में सबसे रोमांचक टूर्नामेंटों में से एक है. हमें नए चक्र में एशियाई टीमों की प्रगति भी देखने को मिलेगी क्योंकि वे 2026 में होने वाले एशियन गेम्स को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के नए समूह के साथ खेलेंगे.'
भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम
भारत इस टूर्नामेंट में चैम्पियन बनने का प्रबल दावेदार है. भारत ने पिछले साल घरेलू मैदान पर खिताब जीता था, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 4 खिताब जीतने वाली टीम बन गई. भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को पछाड़ दिया था, जिसने तीन मौके पर टाइटल जीता था. भारत-पाकिस्तान के अलावा कोरिया ही एक मौके पर इस टूर्नामेंट को जीत पाया है. कोरिया ने साल 2021 के सीजन में खिताब जीता था.