scorecardresearch
 

India vs Japan Hockey Asian Champions Trophy 2024: भारतीय टीम का तूफानी प्रदर्शन... जापान को एकतरफा मुकाबले में रौंदा

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत हासिल की. भारत ने अपने शुरुआती मुकाबले में मेजबान चीन को 3-0 से हराया था. भारत का अगला मुकाबला 11 सितंबर को पिछले साल के उपविजेता मलेशिया से होगा.

Advertisement
X
India thrashed Japan 5-1 (Courtesy: Hockey India)
India thrashed Japan 5-1 (Courtesy: Hockey India)

India vs Japan Hockey Results: भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. 9 सितंबर (सोमवार) को हुलुनबुइर में गए मुकाबले में भारत ने जापान को 5-1 से हरा दिया. भारत की ओर से सुखजीत सिंह ने सबसे ज्यादा दो गोल (2 और 60वें मिनट) दागे. वहीं अभिषेक (3वें मिनट), संजय (17वें मिनट) और उत्तम सिंह (54वें मिनट) ने एक गोल-गोल किए. जापान की ओर से इकलौता गोल काजुमासा मात्सुमोतो ने खेल के 41वें मिनट में किया. 

Advertisement

भारत की अब मलेशिया से होगी टक्कर

भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत रही. इससे पहले उसने अपने शुरुआती मुकाबले में मेजबान चीन को 3-0 से हराया था. भारत का अगला मुकाबला 11 सितंबर को पिछले साल के उपविजेता मलेशिया से होगा. फिर वह 12 सितंबर को कोरिया और 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला करेगा. सेमीफाइनल और फाइनल 16 और 17 सितंबर को खेले जाएंगे. बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत समेत कुल छह टीमें भाग ले रही हैं. ग्रुप स्टेज में सभी टीमों ने पांच-पांच मैच खेलेगी. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारत ने हालिया पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

जापान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत तूफानी रही. दूसरे ही मिनट में सुखजीत ने जापानी डिफेंडर्स पर दबाव बनाते हुए फील्ड गोल दाग दिया. कुछ ही सेकंड के बाद भारत की ओर से एक और फील्ड गोल हुआ, जब अभिषेक ने जापानी गोलपोस्ट में गेंद को डाल दिया. इसके बाद पहले क्वार्टर में कोई और गोल नहीं हुआ. फिर दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने धांसू आगाज किया, जब संजय ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया. यह भारत के लिए उनका पहला गोल था.

Advertisement

मुकाबले में हाफटाइम तक भारत 3-0 से आगे था. फिर खेल का तीसरा क्वार्टर जापानी टीम के नाम रहा, जिसमें उसकी ओर से एक गोल हुआ. फिर चौथे क्वार्टर में भारत ने जवाबी हमला बोला और दो गोल दागे. पहले उत्तम सिंह ने बेहतरीन फील्ड गोल किया, फिर खेल के आखिरी मिनट में सुखजीत सिंह एक बार फिर जापानी गोलपोस्ट को भेदने में कामयाब रहे.

भारत इस मामले में पाकिस्तान को छोड़ चुका पीछे

देखा जाए तो भारतीय टीम इस बार भी चैम्पियन बनने की प्रबल दावेदार है. भारत ने पिछले साल घरेलू मैदान पर खिताब जीता था, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 4 खिताब जीतने वाली टीम बन गई. भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को पछाड़ दिया था, जिसने तीन मौके पर टाइटल जीता था. भारत-पाकिस्तान के अलावा कोरिया ही एक मौके पर इस टूर्नामेंट को जीत पाया है. कोरिया ने साल 2021 के सीजन में खिताब जीता था.

Live TV

Advertisement
Advertisement