scorecardresearch
 

Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम का टूटा सपना, जापान से हारकर पेरिस ओलंपिक से हुई बाहर

भारतीय महिला हॉकी टीम को जापान के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई. भारत को सेमीफाइनल में जर्मनी ने हरा दिया था.

Advertisement
X
भारतीय महिला हॉकी टीम (फोटो क्रेडिट: Adimazes)
भारतीय महिला हॉकी टीम (फोटो क्रेडिट: Adimazes)

भारतीय महिला हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई है. एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भारत को जापान के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को इस मैच में जीत हासिल करनी थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाला है. 

Advertisement

भारत-जापान का यह मैच रांची के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार (19 जनवरी) को खेला गया था. मुकाबले में जापान के लिए इकलौता गोल काना उराता ने खेल के छठे मिनट में किया. उराता ने पेनल्टी कॉर्नर पर ये गोल दागा. भारत को भी गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन जापानी डिफेंस ने उसके हर प्रयास को नाकाम कर दिया. देखा जाए तो भारत को मैच में नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन एक बार भी वह गोलपोस्ट को भेद नहीं पाई. उदिता और दीपिका जूनियर से काफी उम्मीदें थेीं, लेकिन दोनों का प्रदर्शन इस मैच में फीका रहा.

भारतीय महिला हॉकी टीम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अमेरिका से 0-1 से हार गई थी, लेकिन इसके बाद उसने न्यूजीलैंड और इटली को हराकर पूल-बी में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत ने न्यूजीलैंड और इटली के खिलाफ खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया था, हालांकि अहम मुकाबलों में उसक प्रदर्शन फीका रहा. सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी के खिलाफ 3-4 से हार झेलनी पड़ी थी. भारत-जर्मनी के बीच वह मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में नतीजा निकला था. अब अहम मैच में भारत जापान से भी हार गया.

Advertisement

चौथी बार ओलंपिक में जाने का टूटा सपना

भारतीय महिला हॉकी टीम के पास चौथी बार ओलंपकि के लिए क्वालिफाई करने का मौका था. भारत महिला हॉकी ने सबसे पहले साल 1980 के मास्को ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था, जहां वह चौथे नंबर पर रही. इसके बाद उसने रियो (2016) और टोक्यो (2020) ओलंपिक में भी जगह बनाई थी. रियो में भारतीय टीम 12वें और टोक्यो में चौथे पायदान पर रही थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement