scorecardresearch
 

India vs Korea Semifinal, Hockey Asian Champions Trophy 2024: भारत ने कोरिया को रौंदकर कटाया फाइनल का टिकट, अब चीन से महामुकाबला

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री कर ली है. भारत ने सेमीफाइनल में कोरिया को हराया. भारत इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 4 खिताब जीतने वाली टीम है.

Advertisement
X
Indian Hockey Team
Indian Hockey Team

India vs Korea Hockey Results: एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है. 16 सितंबर (सोमवार) को चीन के हुलुनबुइर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने कोरिया को 4-1 से हराया. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह (19वें और 45वें मिनट) ने सबसे ज्यादा दो गोल दागे. वहीं उत्तम सिंह (13वें मिनट) और जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने एक-एक गोल किया. हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर ये दोनों गोल दागे, जबकि उत्तम और जरमनप्रीत ने फील्ड गोल किए.

दूसरी ओर कोरिया के लिए इकलौता गोल यांग जिहुन (33वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर दागा. फाइनल में भारत का सामना मेजबान चीन से होगा. चीन ने पहले सेमीफाइन में पाकिस्तान को शूटआउट में 2-0 से मात दी. चीनी टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. फाइनल मुकाबला 17 सितंबर (मंगलवार) को खेला जाएगा.

भारतीय हॉकी टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार छठी जीत रही. बता दें कि भारतीय टीम ने पूल स्टेज में अपने पांचों मुकाबले जीते थे और वो टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में अजेय रहने वाली इकलौती टीम है. भारतीय टीम ने अपने आखिरी पूल मैच में पाकिस्तान को 2-1 से मात दी थी. उससे पहले उसने कोरिया को 3-1 से पराजित किया था. जबकि भारतीय टीम ने मलेशिया को 8-1 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी. इसके पहले भारतीय टीम ने चीन को 3-0 और जापान को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी.

Advertisement

भारत की निगाहें 5वें टाइटल पर

बता दें कि एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 में भारत समेत कुल छह टीमों ने भाग लिया है. भारत ने पिछले साल घरेलू मैदान पर खिताब जीता था, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 4 खिताब जीतने वाली टीम बन गई थी. भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को पछाड़ दिया था, जिसने तीन मौके पर टाइटल जीता था. भारत-पाकिस्तान के अलावा कोरिया ही एक मौके पर इस टूर्नामेंट को जीत पाया है. कोरिया ने साल 2021 के सीजन में खिताब जीता था.

भारतीय हॉकी टीम का स्क्वॉड:
गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जुगराज सिंह, संजय, सुमित.
मिडफील्डर: राज कुमार पाल, नीलकांत शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन.
फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, अरजीत सिंह हुंदल, उत्तम सिंह, गुरजोत सिंह.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement