scorecardresearch
 

India vs Korea Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम ने जीता लगातार चौथा मैच... अब पाकिस्तान से होगी टक्कर

एश‍ियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 में भारतीय टीम ने अपने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया को 3-1 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. इससे पहले मलेशिया को 8-1 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी. इसके भी पहले भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 3-0 और जापान को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी.

Advertisement
X
एश‍ियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम ने कोरिया को 3-1 से हराया.
एश‍ियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम ने कोरिया को 3-1 से हराया.

India vs Korea Score Asian Champions Trophy Highlights: पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 की ब्रॉन्ज मेडल‍िस्ट भारतीय हॉकी टीम का एश‍ियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने मलेशिया के बाद अब कोरिया को भी बुरी तरह शिकस्त दी है. भारतीय टीम का यह सेमीफाइनल का पहला मैच था, अब इस राउंड के अगले मैच में शनिवार को पाकिस्तान से टक्कर होगी.

Advertisement

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में कोरिया को 3-1 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. इससे पहले मलेशिया को 8-1 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी. इसके भी पहले भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 3-0 और जापान को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी.

कप्तान हरमनप्रीत ने दागे 2 गोल

डिफेंडिंग चैम्पियन भारतीय टीम के लिए इस मैच में अराईजीत सिंह हुंडल और कप्तान हरमनप्रीत सिंह हीरो साबित हुए. कोरिया के खिलाफ भारत के लिए अराईजीत सिंह हुंडल ने आठवें मिनट में जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने नौंवे और 43वें मिनट में दो गोल दागे.

कोरिया की ओर से एकमात्र गोल जिहुन यांग ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया. पहले ही सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित कर चुकी भारतीय टीम अब शनिवार को अपने अंतिम लीग मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी.

Advertisement

भारतीय हॉकी टीम का स्क्वॉड:

कृष्ण बहादुर पाठक (गोलकीपर), सूरज करकेरा; डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जुगराज सिंह, संजय, सुमित, मिडफील्डर: राज कुमार पाल, नीलकंठ शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, अरजीत सिंह हुंदल, उत्तम सिंह, गुरजोत सिंह.

Live TV

Advertisement
Advertisement