scorecardresearch
 

India vs Pakistan Hockey Asian Champions Trophy 2024: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रौंदा... कप्तान हरमनप्रीत सिंह बने जीत के हीरो

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हरा दिया. यह भारतीय हॉकी टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत रही. भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी.

Advertisement
X
Harmanpreet Singh
Harmanpreet Singh

India vs Pakistan Hockey Results: भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है. शनिवार (14 सितंबर) को चीन के हुलुनबुइर में गए मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह (13वें मिनट और 19वें मिनट) ने दोनों गोल दागे. उधर पाकिस्तान की ओर से इकलौता गोल अहमद नदीम (7वें मिनट) ने किया. दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थीं. अब 16 सितंबर को सेमीफाइनल में भारत का सामना कोरिया, जबकि पाकिस्तान का चीन से होगा. सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला क्रमश: 16 एवं 17 सितंबर को खेले जाएंगे.

Advertisement

ऐसा रहा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

मुकाबले के दौरान पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. खेल के सातवें ही मिनट में पाकिस्तान ने बढ़त बना ली, जब हन्नान शाहिद तेजी से भारतीय सर्कल में पहुंचे और अहमद नदीम को पास दिया. नदीम ने भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक को छकाते हुए गोल दाग दिया. लगभग 6 मिनट बाद ही भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके बराबरी दिला दी. दूसरा क्वार्टर भारत के नाम रहा, जिसमें हरमप्रीत कौर पेनल्टी कॉर्नर के जरिए एक और गोल दागने में कामयाब रहे.

मुकाबले में हाफटाइम के समय तक भारत 2-1 से आगे था. फिर तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान ने बराबरी की कोशिश की, इस दौरान उसे कुछ पेनल्टी कॉर्नर भी मिले. मगर भारतीय डिफेंस ने मौकों को नाकाम कर दिया. भारतीय टीम के पास भी तीसरे क्वार्टर में गोल करने के मौके बने थे, लेकिन वो भुना नहीं सकी. इसके बाद चौथे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं.

Advertisement

भारत की लगातार पांचवीं जीत

यह भारतीय हॉकी टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत रही. भारतीय टीम ने इससे पिछले मैच में कोरिया को 3-1 से हराया था. उससे पहले भारत ने मलेशिया को 8-1 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी. इसके भी पहले भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 3-0 और जापान को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी.

हालिया समय में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा काफी भारी रहा है. हांगझोउ एशियन गेम्स में पिछले साल भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से हराया था. उससे पहले चेन्नई में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान पर 4-0 से जीत दर्ज की थी. जकार्ता में 2022 एशिया कप में युवा भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 1-1 से ड्रॉ पर रोका, जबकि 2021 के एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता था.

एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 में भारत समेत कुल छह टीमें भाग ले रही हैं. ग्रुप स्टेज में सभी टीमों को पांच-पांच मैच खेलने हैं. भारत इस टूर्नामेंट में चैम्पियन बनने का प्रबल दावेदार है. भारत ने पिछले साल घरेलू मैदान पर खिताब जीता था, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 4 खिताब जीतने वाली टीम बन गई. भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को पछाड़ दिया था, जिसने तीन मौके पर टाइटल जीता था. भारत-पाकिस्तान के अलावा कोरिया ही एक मौके पर इस टूर्नामेंट को जीत पाया है. कोरिया ने साल 2021 के सीजन में खिताब जीता था.

Advertisement

भारतीय हॉकी टीम का स्क्वॉड:
गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जुगराज सिंह, संजय, सुमित.
मिडफील्डर: राज कुमार पाल, नीलकांत शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन.
फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, अरजीत सिंह हुंदल, उत्तम सिंह, गुरजोत सिंह.

Live TV

Advertisement
Advertisement