Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में धूम मचाने वाले भारतीय खिलाड़ी अब अपने वतन लौट आए हैं. उनका एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया. कॉमनवेल्थ से लौटे भारतीय पदकवीरों को मालाएं पहनाई गईं. फैन्स के साथ एयरपोर्ट स्टाफ ने भी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुए. इनका समापन सोमवार (8 अगस्त) को हो गया है. इसकी क्लोजिंग सेरेमनी देर रात को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई. इस क्लोजिंग सेरेमनी में टेबल टेनिस प्लेयर शरत कमल और महिला बॉक्सर निकहत जरीन भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे.
🇮🇳 Ke #PunchMeinHaiDum 🥊
— SAI Media (@Media_SAI) August 9, 2022
Indian Boxing contingent is back home after a splendid display of grit, power, tenacity & determination at #CommonwealthGames2022 🤩🤩
Join us in welcoming them with your wishes & continue to #Cheer4India
Welcome back Champs! @PMOIndia @BFI_official pic.twitter.com/HyqyJfZ5Ji
इस तरह वतन लौटे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय बॉक्सर समेत बाकी खिलाड़ियों के भारत लौटने का वीडियो खुद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने शेयर किया. सभी एथलीट अलग-अलग फ्लाइट से अपने ग्रुप के साथ लौटे हैं. कुछ अकेले आए, तो कुछ 2-3 के ग्रुप में आए. कुछ एथलीट अपने इवेंट के साथी प्लेयर्स के साथ लौटे.
😍😍
— SAI Media (@Media_SAI) August 8, 2022
Time to Greet our #Athletics Contingent 🤩
India's Athletics contingent is back after its best ever performance at the #CommonwealthGames🤟
Let's greet them with our wishes and continue to #Cheer4India 🇮🇳#India4CWG2022@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @afiindia pic.twitter.com/GWCK9bUJXx
भारत ने 22 गोल्ड समेत 61 मेडल जीते
इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 22 गोल्ड समेत कुल 61 मेडल जीते. इसमें 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. इनके साथ मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर मौजूद रहा. बर्मिंघम गेम्स के आखिरी दिन सोमवार (8 अगस्त) को भारत ने चार गोल्ड समेत कुल 6 मेडल जीते. अब अगला कॉमनवेल्थ गेम्स चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टेट ऑफ विक्टोरिया में होगा.
Our Dhakad Wrestlers 🤼♂️🤼♀️ Are Back😍😍
— SAI Media (@Media_SAI) August 8, 2022
Indian Wrestling contingent is back after a spectacular performance at #CommonwealthGames2022 🤩🤩
Let's greet them with our wishes & continue to #Cheer4India 🇮🇳
Welcome back Champs! @PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @IndiaSports pic.twitter.com/RDE2NXphSR
भारत ने इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल रेसलिंग में जीते. भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 मेडल जीते जिसमें छह गोल्ड, एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. इसके बाद वेटलिफ्टिंग में 10 मेडल आए. जबकि बॉक्सिंग में भी भारत ने तीन गोल्ड समेत 7 पदक जीते.