थाइलैंड में खेली गई एशियन रोइंग चैम्पियनशिप में भारतीयों ने कमाल कर दिखाया है. भारत के सीनियर स्टार रोवर अरविंद सिंह ने लाइटवेट मेन्स सिंगल स्कल्स इवेंट में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. वहीं, इस चैम्पियनशिप में भारत को तीन सिल्वर मेडल भी मिले. इसी के साथ यह चैम्पियनशिप इंडिया के लिए काफी यादगार रही.
अरविंद ने 7:55.942 सेकंड में यह रेस पूरी की. उन्होंने इसी साल टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था, लेकिन वे 11वें नंबर पर रहे थे. ओलंपिक में अरविंद मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स इवेंट में शामिल हुए थे. तब उनके पार्टनर अर्जुन लाल जाट रहे थे. अर्जुन लाल ने एक दिन पहले ही इसी एशियन चैंपियनशिप के डबल्स इवेंट में गोल्ड जीता है.
भारत ने कुल 2 गोल्ड, 4 सिल्वर जीते
एशियन रोइंग चैम्पियनशिप में रविवार को भारत को तीन सिल्वर मेडल भी मिले हैं. यह उपलब्धि मेन्स लाइटवेट double sculls, मेन्स quadruple sculls और मेन्स coxless four events में जीते हैं. ओवरऑल टीम इंडिया ने एशियन चैंपियनशिप में दो गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीते हैं.
2/2
— SAI Media (@Media_SAI) December 12, 2021
▪️Bittu Singh, Manjeet Kumar, Jakar Khan, Sukhmeet Singh win 🥈in Men's Quadruple Sculls | 06:33.083
▪️Jasveer Singh, Punit Kumar, Gurmeet Singh, Charanjeet Singh win 🥈in Men's Four | 06:51.661#TeamIndia ends campaign with 6🏅 🙂
Congratulations 🎉🎉#IndianSports #Rowing pic.twitter.com/e6pcjcZN2a
कोच इस्माइल का लगातार शानदार प्रदर्शन
रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सचिव एमवी श्रीराम ने टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि ओवरऑल एक बार फिर भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसके लिए सभी प्लेयर्स, स्टाफ, कोच और बाकी सभी मैनेजमेंट को बधाई देते हैं. श्रीराम ने कहा कि मैं खासकर कोच इस्माइल बैग को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने साल दर साल लगातार अच्छा परिणाम दिया है.