scorecardresearch
 

Bajrang Punia, Farmers Protest: किसान आंदोलन में पहलवान बजरंग पूनिया की एंट्री... बोले- अन्याय होता देख चुप रहना भी...

शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है. किसान मिलकर 14 दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. इसी बीच भारत के स्टार रेसलर बजरंग पून‍िया ने ऐलान किया है कि वो भी इस आंदोलन में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक किसान पुत्र होने के नाते किसान भाइयों-बहनों का दुख बांटने जा रहा हैं.

Advertisement
X
भारत के स्टार रेसलर बजरंग पून‍िया. (Instagram)
भारत के स्टार रेसलर बजरंग पून‍िया. (Instagram)

Bajrang Punia, Farmers Protest: भारत के स्टार रेसलर बजरंग पून‍िया ने एक बार फिर किसानों का साथ देने का फैसला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह ऐलान किया है कि वो किसानों का साथ देने आ रहे हैं. बता दें कि शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है. किसान मिलकर 14 दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे.

Advertisement

इसी बीच बजंरग ने ऐलान किया है कि वो भी इस आंदोलन में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए स्पष्ट कहा है कि अन्याय होता देख चुप रहना भी अन्याय को बढ़ावा देना होता है. एक किसान पुत्र होने के नाते किसान भाइयों-बहनों का दुख बांटने जा रहा हैं.

बता दें कि बजरंग पूनिया ने घुटने की चोट से जूझने के बावजूद टोक्यो में अपने पहले ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था. हाल ही में उन्होंने साथी पहलवान विनेश फोगाट के साथ कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की है. उनको अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का प्रभार दिया गया.

लोगों से भी आंदोलन में शामिल होने की अपील की

बजरंग ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'अन्याय होता देख चुप रहना भी अन्याय को बढ़ावा देना होता है. मैं एक खिलाड़ी या राजनीति का छात्र होने से पहले एक किसान का बेटा हूं. शंभु बॉर्डर पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान भाइयों के निहत्थे जत्थों पर सरकार की बर्बरतापूर्ण हिंसक कार्रवाई देख कर और किसानों / मीडियाकर्मियों की चोटें देख कर, मन बहुत व्यथित और आक्रोशित है.'

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, शनिवार , 14 दिसंबर, सुबह 9 बजे, पानीपत टोल नाके से अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर, करीब 12 बजे दोपहर शंभु बॉर्डर मोर्चा पर अपने किसान भाइयों, बहनों, माताओं, बुजुर्गों का सुख-दुख, एक किसान पुत्र होने के नाते बांटने जा रहा हूं. जो कोई भी जात पात, भाषा, धर्म, इलाके की राजनीति से हटकर, खेती किसानी को मजबूत करने के लिए साथ चलना चाहता हो, उसका स्वागत है.'

किसान आंदोलन को पूरे हुए 303 दिन

बता दें कि किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मंगलवार (10 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अब हम लोग 14 दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. हमारे प्रदर्शन को 303 दिन पूरे हो चुके हैं और किसानों का आमरण अनशन भी 15वें दिन पर पहुंच गया है. हमने हमेशा बातचीत का स्वागत किया है. सरकार की ओर से किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया.

उन्होंने कहा कि दोनों संगठनों ने तय किया है कि हम 14 दिसंबर को 101 किसानों का जत्था भेजेंगे. कल (बुधवार) हम किसान आंदोलन की सफलता के लिए प्रार्थना करेंगे. हम उन किसानों की रिहाई की मांग करते हैं जिन्हें विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया है. मैं अपने फिल्मी सितारों, गायकों और धार्मिक नेताओं से भी अनुरोध करना चाहता हूं कि कृपया प्रदर्शन करते हुए हमारे विरोध का प्रचार करें.

Advertisement

बजरंग पर लगा 4 साल का बैन

बजरंग पून‍िया पर NADA (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) ने सख्त एक्शन लिया है. NADA ने उन पर  4 साल का बैन लगाया है. बैन की वजह एंटी डोपिंग कोड का उल्लंघन है.ऐसे में माना जा रहा है कि उनका बतौर ख‍िलाड़ी कर‍ियर खत्म हो गया है. क्योंकि अब इस दौरान कोच‍िंग भी नहीं दे पाएंगे.   

NADA ने 26 नवंबर को बजरंग पूनिया को नेशनल टीम के लिए सेलेक्शन ट्रायल के दौरान 10 मार्च को डोप परीक्षण के लिए अपना नमूना देने से इनकार करने के लिए चार साल के लिए बैन कर दिया है. इससे पूर्व NADA ने टोक्यो ओलंप‍िक के कांस्य पदक विजेता पहलवान को इस अपराध के लिए सबसे पहले 23 अप्रैल को बैन किया था, जिसके बाद कुश्ती की वर्ल्ड लेवल की संस्था UWW (United World Wrestling) ने भी बैन कर दिया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement