टोक्यो ओलंपिक को लेकर जापान सरकार ने बड़ा फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जापान सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विदेशी दर्शकों के खेलों में शामिल पर रोक लगा दी है. क्योडो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान सरकार ने अपने इस फैसले की जानकारी आयोजन समिति को दे दी है. हालांकि समिति की ओर से औपचारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन टॉर्च रिले बिना दर्शकों के होगी.
बता दें पिछले साल होने वाले ओलंपिक खेल कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित हो गए थे. अब टोक्यो में 23 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आगाज होना है जो कि 8 अगस्त तक चलेंगे. वहीं, पैरालिंपिक के लिए 24 अगस्त से 5 सितंबर का समय निर्धारित किया गया है.
इससे पहले आयोजकों ने कहा था कि टोक्यो ओलंपिक के लिए टॉर्च रिले एक महीने के भीतर शुरू हो जाएगी. टॉर्च धारकों और रिले में भाग लेने वाले अन्य लोगों के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल की घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा था कि बिना सूचना के रिले के मार्ग में बदलाव किया जा सकता है.
आयोजन समिति के उप महानिदेशक ने कहा, 'कोई नारेबाजी या शोर नहीं होगा. तालियां बजा सकते हैं, लेकिन सामाजिक दूरी का पालन करना होगा.’ रिले में मास्क के बिना दौड़ने की अनुमति रहेगी, लेकिन बाकी लोगों को मास्क लगाना होगा. बताया जा रहा है कि रिले 25 मार्च को फुकुशिमा से शुरू होगी और 23 जुलाई को टोक्यो में खत्म होगी. फुकुशिमा जापान का वह हिस्सा है जो भूकंप, सुनामी और परमाणु संयंत्रों से रिसाव की त्रासदी झेल चुका है.