मुंबई के मालाड इलाके से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कबड्डी टूनामेंट में भाग ले रहे बीकॉम के छात्र कीर्तिकराज मल्लन (20) की अचानक मौत हो गई. मलाड पुलिस ने छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शताब्दी हॉस्पिटल भेज दिया. मलाड पुलिस ने ADR के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है और वह आगे की जांच में जुट गई.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार (9 फरवरी) दोपहर की है जब मालाड इलाके में एक कॉलेज की तरफ से कबड्डी टूनामेंट का आयोजन किया गया था. खेल के दौरान वह छात्र डेड लाइन पार कर विरोधी खिलाड़ियों को छूने गया और आउट होकर जब वो बाहर जाने लगा, तभी अचानक से वो मैदान में ही गिर गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में छात्र को नजदीकी हॉस्पिटल लाया गया, जहा डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया. मृतक मुंबई के गोरेगांव इलाके के संतोष नगर का रहने वाला था. वह गोरेगांव के विवेक कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था.
कबड्डी खेलने के दौरान हुई इस दुखद मौत के मामले में कुछ छात्रों ने वीडियो बनाया है, उस वीडियो के आधार पर भी पुलिस जांच कर रही है. यह पहली बार नहीं है कि कबड्डी खेलने के दौरान किसी प्लेयर की मौत हुई हो. पिछले साल तमिलनाडु से भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया था.
देखा जाए तो भारत में हालिया सालों में कबड्डी की लोकप्रियता में काफी बढ़ोतरी हुई है. प्रो कबड्डी लीग जैसे टूर्नामेंट्स ने भी इस खेल को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई है. प्रो कबड्डी लीग का पिछला सीजन भी काफी शानदार रहा था, जहां जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम चैम्पियन बनी थी.