Neeraj Chopra, Khel Ratna: टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड दिया गया है. इस मौके पर बुधवार को गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने ट्वीट कर सभी का शुक्रिया अदा किया.
नीरज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वह खेल रत्न अवॉर्ड में कई बड़े नामों के साथ सम्मानित किए जाने पर काफ़ी खुश हैं और बहुत सम्मानीय महसूस कर रहे हैं. वह प्यार, सर्पोट और सहयोग के लिए सबका तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है और भविष्य में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने की पूरी कोशिश करेंगे.
Very honoured to be awarded the Major Dhyan Chand Khel Ratna alongside some outstanding sportspersons. Aap sabhi ke sahyog aur support ke liye tahe dil se dhanyavad.🙏🏼
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) November 3, 2021
Koshish ye hi rahegi ki aise hi apne performances se desh ke liya aur success haasil kar paun! Jai Hind.🇮🇳 pic.twitter.com/VpfNmaJnAN
बता दें कि 2020 टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त 2021 को नीरज ने जैवलीन थ्रो में स्वर्ण पदक जीत भारतीय ध्वज फहराया था. व्यक्तिगत स्पर्धा में ऐसा करने वालों में भारत के दूसरे और एथलेटिक्स में पहले खिलाड़ी बने. इससे पहले 2008 के बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में पहला इंडिविजुअल गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था.
नीरज चोपड़ा का शानदार सफर...
हरियाणा के रहने वाले नीरज एक एथलीट के साथ-साथ भारतीय सेना में सूबेदार के पद भी तैनात हैं. सेना में रहते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विशिष्ट सेना मेडल से भी सम्मानित हो चुके हैं.
नीरज के अलावा इस सूची में रवि कुमार दहिया (कुश्ती), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मिताली राज (क्रिकेट) जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. इस सूची में पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट कुल 12 नाम शामिल हैं. इसके अलावा क्रिकेटर शिखर धवन, युवा महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का अर्जुन पुरस्कार के लिए घोषित किया गया है.