scorecardresearch
 

Khelo India University Games: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का हुआ शानदार आगाज, 275 गोल्ड मेडल दांव पर

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने दूसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन किया है. इस गेम्स का पहला सीजन फरवरी 2020 में भुवनेश्वर में आयोजित हुआ था, जिसमें 3182 खिलाड़ियों ने शिरकत की थी.

Advertisement
X
Venkaiah Naidu (File)
Venkaiah Naidu (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेंगलुरु में हो रहा खेला इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
  • उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किया उद्घाटन

दूसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शानदार आगाज हो गया है. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में इस गेम्स का उद्घाटन किया. इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, राज्यपाल थावर चंद गहलोत और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित थे. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में इसबार 189 विश्वविद्यालयों के 3878 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस गेम्स का समापन 3 मई को होगा.

Advertisement

275 गोल्ड होंगे दांव पर

लगभग 35 करोड़ रुपए के बजट से हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आकर्षण का केंद्र स्प्रिंटर दुती चंद, तैराक श्रीहरि नटराज, मनु भाकर, दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर जैसे ओलंपियन रहने वाले हैं. इवेंट में कुल 20 खेलों का आयोजन होने जा रहा है जिसमें मलखम्ब और योगासन जैसे देसी खेल भी शामिल हैं.  अबकी बार इस गेम्स में 275 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे. तीन मई को होने जा रहे समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.

अनुराग ठाकुर ने कही ये बात

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस गेम्स को लेकर कहा था, 'मुझे विश्वास है कि यह खेल इस साल कई और चैम्पियनों को सामने लाएगा. खेलों के दौरान राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (NADA) खिलाड़ियों में डोपिंग को लेकर जागरूकता फैलाएगी. सूचना, शिक्षा और संचार के मामले में नाडा डिजिटल होने जा रहा है, इसलिए डोपिंग को लेकर जागरूकता लाने के लिए पूरे उपाय किए जाएंगे.'

Advertisement

कर्नाटक राज्य ने इन खेलों को 'हरित खेल' (green sports) बनाने के लिये पर्यावरण के अनुकूल व्यवस्था सुनिश्चित की है. इसके तहत 'जीरो वेस्ट' और 'जीरो प्लास्टिक' मोटिव के तहत इंतजाम किए गए हैं. इन खेलों का पहला सीजन भुवनेश्वर में फरवरी 2020 में आयोजित हुआ था जिसमें 3182 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. तब 158 यूनिवर्सिटी और कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. उस सीजन पंजाब 46 पदक जीतकर चैम्पियन रहा था जिसमें 17 स्वर्ण पदक भी शामिल रहे.

 

Advertisement
Advertisement