India Open Badminton 2022: भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने इंडिया ओपन बैडमिंटन का खिताब जीत लिया है. शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने सिंगापुर के लोह कीन येव को 24-22, 21-17 से मात दी. लक्ष्य सेन को यह मुकाबला जीतने में 54 मिनटों का समय लगा. लक्ष्य सेन के करियर का यह पहला सुपर-500 खिताब है.
इससे पहले पुरुष डबल्स में भी भारत को कामयाबी हाथ लगी, जब चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकिरेड्डी खिताब जीतने में सफल रहे. फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेंड्रा सेतियावान को 21-16, 26-24 से मात दी. भारतीय खिलाड़ियों को पहली वरीय इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ यह मुकाबला जीतने में 43 मिनट का समय लगा.
इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ सात्विक और चिराग की पांच मुकाबलों में सिर्फ दूसरी जीत है. भारतीय जोड़ी का यह महज दूसरा सुपर-500 टूर्नामेंट का खिताब है. दोनों ने मिलकर इससे पहले 2019 में आयोजित थाईलैंड ओपन सुपर-500 का खिताब अपने नाम किया था.
सात्विक और चिराग ने 2018 में हैदराबाद ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी. इस जोड़ी ने सैयद मोदी इंटरनेशनल में उपविजेता रहने के अलावा गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक अपने नाम किया था. भारतीय जोड़ी ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई किया था, लेकिन तीन में से दो मुकाबले जीतने के बावजूद वे ग्रुप चरण को पार नहीं कर पाए थे.
अन्य परिणामों में सिंगापुर के ही योंग काई टेरी और टैन वेई हान ने मिश्रित युगल का खिताब जीता. फाइनल मुकाबले में सिंगापुरी जोड़ी ने मलेशिया के चेन टैंग जी और पेक येन वेई को 21-15, 21-18 से हराया. वहीं थाईलैंड की बेन्यापा एम्सार्ड और नुन्तकर्ण एम्सार्ड ने रूस की अनास्तासिया अक्चुरिना और ओल्गा मोरोजोवा को 21-13, 21-5 से हराकर महिला युगल का खिताब जीतने में सफल रहीं.