Ballon d'Or winner Lionel Messi: अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का ‘बलोन ओ डोर’ अवॉर्ड (Ballon d'Or) जीत लिया. 34 साल के स्टार मेसी ने बार्सिलोना के साथ आखिरी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और अर्जेंटीना के साथ पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता.
दरअसल, मेसी के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना ने जुलाई में कोपा अमेरिका खिताब जीता. मेसी ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा,‘मैं बहुत खुश हूं. नए खिताबों के लिए लड़ते रहना अच्छा लगता है.’
उन्होंने कहा, ‘पता नहीं अभी कितने साल बाकी है, लेकिन उम्मीद है कि काफी समय है. मैं बार्सिलोना और अर्जेंटीना में सभी साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहता हूं.’
What a night for 𝙇𝙚𝙤 𝙈𝙚𝙨𝙨𝙞 🥇#BallonDor pic.twitter.com/eSmP0Y3FYE
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) November 29, 2021
बता दें कि मेसी के 613 अंक रहे, जबकि पोलैंड के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोवस्की 580 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे.
मेसी ने इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 में इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को हासिल किया था. उनके प्रबल प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब तक पांच बार (2008, 2013, 2014, 2016, 2017) विजेता रहे हैं.
वहीं, महिला वर्ग में अलेक्सिया पुतेलास ने बार्सिलोना और स्पेन के लिए अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पुरस्कार जीता. अलेक्सिया ऐसा करने वाली तीसरीं महिला फुटबॉलर बनी हैं.
आपको बता दें कि Ballon d'Or अवॉर्ड फ्रांस की फुटबॉल मैग्ज़ीन द्वारा दिया जाता है, ये साल 1956 से दिया जा रहा है. फुटबॉल वर्ल्ड में इस अवॉर्ड की काफी मान्यता है. साल 2020 में कोरोना संकट के कारण ये अवॉर्ड नहीं दिया गया था.