स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए शुक्रवार को घोषणा की कि आगामी सत्र में वह बार्सिलोना के साथ ही रहेंगे. मेसी ने 'गोल डॉट कॉम' को दिए इंटरव्यू में यह बात कही. उन्होंने कहा कि वह क्लब के साथ किसी कानूनी लड़ाई में नहीं पड़ेंगे.
इसके साथ ही उनके भविष्य को लेकर अटकलों का दौर खत्म हो गया. उन्होंने इससे पहले कहा था कि वह सत्र के आखिर में क्लब छोड़ना चाहते हैं. बार्सिलोना क्लब चाहता था कि वह जून 2021 को अपना करार पूरा होने तक क्लब के साथ रहें.
🚨 WORLD EXCLUSIVE 🚨
— Goal (@goal) September 4, 2020
Lionel Messi will NOT be leaving Barcelona, we can confirm.
We sat down with the man himself to clear up a few things 🐐
Here's what he had to say: pic.twitter.com/NfnhGpZpXc
इससे पहले स्टार फुटबॉलर के पिता ने स्पेनिश लीग को पत्र लिखकर कहा था कि उनका बेटा 700 मिलियन यूरो चुकाए बिना तुरंत बार्सिलोना छोड़ने के लिए स्वतंत्र है. इससे पहले लीग ने कहा था कि मेसी का करार जून 2021 तक है और वह जुर्माना भरे बिना नहीं जा सकते.
💙❤️ Leo #Messi: “I will give it my all. My love for Barça will never change.” pic.twitter.com/xBh29dTqpr
— FC Barcelona (@FCBarcelona) September 4, 2020
जॉर्ज मेसी ने पत्र में कहा था कि अनुबंध इसकी अनुमति देता है कि सत्र के आखिर में उनका बेटा क्लब छोड़ सकता है. मेसी ने चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के हाथों 8- 2 से शर्मनाक हार के बाद भी इसका जिक्र किया था.
दूसरी तरफ बार्सिलोना पूरी कोशिश में लगा था कि मेसी अपना मन बदल लें और क्लब छोड़कर नहीं जाएं. आखिरकार मेसी ने ऐसा ही किया.
ये भी पढ़ें -