scorecardresearch
 

Hijab Controversy: इंटरनेशनल हुआ हिजाब विवाद, मैनचेस्टर यूनाइटेड के फ्रांसीसी फुटबॉलर ने शेयर किया पोस्ट

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच गया है. फ्रांस के फुटबॉलर पॉल पोग्बा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टिप्पणी की है...

Advertisement
X
Manchester United Footballer Paul Pogba (Twitter)
Manchester United Footballer Paul Pogba (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद
  • हिजाब विवाद ने भारत में हंगामा मचाया

Hijab Controversy karnataka: कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच गया है. इस विवाद में इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के फ्रांसीसी फुटबॉलर पॉल पोग्बा (Paul Pogba) ने भी एंट्री कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टिप्पणी की है. 

Advertisement

पॉल पोग्बा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें एक तरफ छात्र भगवा गमछा गले में डालकर नारे लगाते दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर छात्राएं हिजाब पहने हुए नारेबाजी करती दिख रही हैं. 

क्या लिखा पोग्बा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में?

फ्रांस के मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है कि भारत के कॉलेज में हिजाब पहने हुए लड़कियों को भीड़ ने परेशान किया. वीडियो के नीचे भी इस फुटबॉलर ने एक लाइन लिखी. 

Paul Pogba on Hijab Controversy

क्या है हिजाब विवाद?
दरअसल, हाल ही में कर्नाटक सरकार ने राज्य में Karnataka Education Act-1983 की धारा 133 लागू कर दी है. इसके तहत अब सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को यूनिफॉर्म अनिवार्य रूप से पहनना होगा. प्राइवेट स्कूल भी अपनी खुद की एक यूनिफॉर्म चुन सकते हैं.

इस फैसले को लेकर जनवरी में ही विवाद शुरू हो गया था. यह विवाद उडुपी के एक सरकारी कॉलेज से उपजा, जहां कॉलेज प्रशासन के मना करने के बावजूद 6 छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंच गई थीं. उस विवाद के बाद से ही दूसरे कॉलेजों में भी हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया.

Advertisement

देशभर में छिड़ी बहस

कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक लिबास हिजाब पर रोक के आदेश के बाद बवाल मचा हुआ है. विवाद कर्नाटक और वहां के स्कूलों-कॉलेजों से होते हुए देश के बाकी हिस्सों में पहुंच गया है. इसपर अब विभिन्न पार्टियों के राजनेता भी आमने-सामने हैं. दिल्ली-मुंबई में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अब यह मामला इंटरनेशनल लेवल पर भी पहुंच गया है.

 

Advertisement
Advertisement