फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार प्लेयर हैरी मैगुइर को एक अनजान शख्स द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने लिखा है कि हैरी को 72 घंटे में इस क्लब को छोड़ देना चाहिए, वरना वह उसके घर को तीन बमों से उड़ा देगा.
इंग्लिश मीडिया के मुताबिक, यह धमकी 20 अप्रैल को दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने हैरी के घर की छानबीन की और हर तरह से घर को जांच लिया. हैरी मैगुइर मैनचेस्टर यूनाइटेड के कप्तान हैं और इस वक्त उनका परिवार टीम के साथ ही होटल में रुका हुआ है.
एक ई-मेल में दावा किया गया कि अगर तीन दिन में हैरी ने क्लब को नहीं छोड़ा तो उसके घर में तीन बम लगाकर उसे उड़ा देगा. जिस वक्त ये ई-मेल गया तब हैरी प्रैक्टिस सेशन में थे. जब मैनचेस्टर यूनाइटेड को लिवरपूल से 4-0 की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.
हैरी मैगुइर के घर पर उनकी मंगेतर और दो बेटी रहती हैं. घर के आसपास अब पुलिस का पहरा है. साथ ही परिवार को एक सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. स्थानीय पुलिस ने लगातार दो दिन घर की जांच की, लेकिन कुछ भी नहीं मिला.
टीम के सूत्र के अनुसार, खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर धमकियां मिलती हैं लेकिन ये कुछ अलग था ऐसे में इसे काफी सीरियसली लिया गया. यही वजह रही कि तुरंत एक्शन लिया गया और पुलिस को सूचित किया गया.