scorecardresearch
 

Premier League में लगातार हार से बवाल, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैनेजर को हटाया

मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने अपने मैनेजर Ole Gunnar Solskjaer को निकाल दिया है. प्रीमियर लीग में पिछले सात में से 5 मैच गंवाने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने ये फैसला किया. 

Advertisement
X
Cristiano Ronaldo, Ole Gunnar Solskjaer (File)
Cristiano Ronaldo, Ole Gunnar Solskjaer (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिया बड़ा एक्शन
  • मैनेजर ओले को पद से हटाया, हार के बाद एक्शन

Ole Gunnar Solskjaer: प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड के खराब प्रदर्शन का असर अब दिखने लगा है. रविवार को क्लब ने अपने मैनेजर Ole Gunnar Solskjaer को निकाल दिया है. प्रीमियर लीग में पिछले सात में से 5 मैच गंवाने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने ये फैसला किया. 

वॉटफॉर्ड से मिली 4-1 की बाद क्लब ने पुष्टि करते हुए बताया कि ओले हमारे लिए हमेशा एक लीजेंड रहेंगे, लेकिन दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हम सभी इस फैसले पर आए हैं और अब उनका सफर क्लब के साथ खत्म होता है. 

ओले की जगह अभी माइकल कैरिक अंतरिम तौर पर मैनेजर पद की जिम्मेदारी संभालेंगे, जो पूर्व में मिडफील्डर रह चुके हैं और अभी भी ओले की सपोर्ट स्टाफ टीम का हिस्सा थे. 

Advertisement


Ole Gunnar Solskjaer बतौर खिलाड़ी अपने नाम एक चैम्पियंस लीग कर चुके हैं, लेकिन बतौर मैनेजर वो कोई कमाल नहीं कर पाए हैं.

 

क्लब ने अपने बयान में कहा है कि पिछले कुछ हफ्ते पूरी तरह से अच्छे नहीं गए हैं, लेकिन तीन साल में उन्होंने जिस तरह काम किया और क्लब को फिर से खड़ा करने की कोशिश की वो तारीफ करने वाला है.
 

बता दें कि प्रीमियर लीग की प्वाइंट टेबल में इस वक्त मैनचेस्टर यूनाइटेड सातवें नंबर पर है, जबकि वह टॉपर चेल्सी से 12 प्वाइंट पीछे है. मैनचेस्टर यूनाइटेड का ये हाल तब है, जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो टीम में वापस आ चुके हैं.  

 


 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement