scorecardresearch
 

Mary Kom Story: 'ऐसे चेहरे से शादी नहीं होगी', मैरी कॉम को सुनने पड़े थे पिता के ताने, बॉक्सर ड‍िंंको सिंह को को देख बदली जिंदगी

Mary Kom Retirement Update: भारत की महान बॉक्सिंग ख‍िलाड़ी मैरी कॉम ने रिटायरमेंट की बात पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है. मैंगटे चुंगनेइजैंग मैरी कॉम छह बार वर्ल्ड चैंपियन और 2012 में लंदन ओलंपिक पदक विजेता रहीं हैं.

Advertisement
X
Mary Kom Retirement
Mary Kom Retirement

Mangte Chungneijang Mary Kom Struggle Story: मैरी कॉम ने बॉक्स‍िंग को अलव‍िदा नहीं कहा है. दरअसल, मीडिया में उनके रिटायरमेंट की खबरें सामने आईं थीं. मैरीकॉम ने कहा कि ये सारी खबरें न‍िराधार हैं. उन्होंने एक बयान जारी कर पूरे मामले पर सफाई दी. 

Advertisement

छह बार की वर्ल्ड चैंपियन और 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मैंगटे चुंगनेइजैंग मैरी कॉम (Mangte Chungneijang Mary Kom ) ने बुधवार को बॉक्स‍िंग से संन्यास का ऐलान किया. उनको बॉक्स‍िंग को अपनाने को लेकर कभी अपने पिता से ताने भी सुनने पड़े थे, वही बॉक्स‍िंग में वो बॉक्सर डिंको सिंह की सफलता से बेहद प्रभाव‍ित रहीं. उन्हें देख ही बॉक्सिंंग में वो आई थीं.  

मैरीकॉम मणिपुर रूरल में मोइरांग लमखाई के कांगथेई गांव से ताल्लुक रखती हैं. उनके माता-पिता किसान थे और झूम की खेती करते थे. अपने तीन भाई बहनों में मैरीकॉम सबसे बड़ी थीं. वह शुरुआत से घर के काम में अपने माता पिता की मदद करी थीं.

मैरीकॉम की जिंदगी पर साल 2014 में फ‍िल्म भी आई, जिसमें उनके बॉक्स‍िंग को लेकर जुनून और जिद्दीपन को बेहद शानदार तरीके से फ‍िल्माया गया था. प्रियंका चोपड़ा ने उनके किरदार को इस फ‍िल्म में बखूबी न‍िभाया था. 

Advertisement

वो बॉक्स‍िंग में मणिपुरी पुरुष बॉक्सर डिंको की सफलता से बेहद प्रभाव‍ित रहीं. कुछ पुराने इंटरव्यू में मैरी ने माना था कि उनकी सफलता देख ही उन्होंने इस खेल को सीर‍ियसली अपनाया. वहीं कुछ इंटरव्यू में यह बात भी सामने आई कि उन्होंने अपने पर‍िवार को फाइनेंश‍ियल सपोर्ट देने के लिए इस खेले को अपनाया. 

mary

मैरी कॉम ने एक इंटरव्यू में कहा था, वो शुरुआत में ऑल-राउंड एथलीट रहीं, उनको 400 मीटर और जैवल‍िन थ्रो बहुत पसंद था. लेकिन जब डिंको सिंह बैंकॉक एशियन गेम्स से गोल्ड मेडल लेकर लौटे, तो उन्होंने सोचा कि उन्हें भी बॉक्स‍िंंग कोआजमाना चाहिए. वैसे डिंको की सफलता ने उस समय बॉक्स‍िंग फील्ड में खासकर मण‍िपुर में क्रांत‍ि ला दी थी, उन्होंने देखा और पता चला कि वो अकेली लड़की नहीं थी जो उस समय मण‍िपुर में बॉक्स‍िंग की ओर उस समय आकर्षित हुई थीं. हालांकि तब बॉक्स‍िंंग में लड़क‍ियों की भागेदारी उतनी नहीं थी.  

मैरीकॉम ने बॉक्स‍िंग शुरू की, पर पर‍िजनों को नहीं थी जानकारी

मैरीकॉम ने साल 2000 में मुक्केबाजी शुरू की थी, उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में कहा कि महज दो सप्ताह के अंदर उन्होंने बॉक्स‍िंग से जुड़ी बेसिक्स चीजें सीख ली थीं. मैरी कॉम के पिता एम. टोनपु कॉम को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उन्होंने बॉक्सर बनने के लिए ट्रेन‍िंग शुरू कर दी है. पिता के बहुत मना करने के बाद भी जब उन्हें पता चला तो वह ट्रेनिंग के लिए जाती रहीं. साल 2000 की स्टेट चैंपियनशिप जीतने पर उनकी तस्वीर अखबार में छप गई इसके बाद उनका राज खुल गया. 

Advertisement

जब पिता ने बॉक्स‍िंग को लेकर जमकर मैरीकॉम को डांटा 

मैरी ने बॉक्स‍िंग में अपने शुरुआती दिनों के बारे में कहा कि बॉक्स‍िंग के बारे में पता चलने पर पिता ने खूब डांटा था. उन्होंने मैरी से यह भी कहा था कि टूटे और जख्मी चेहरे के साथ उनको शादी करने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. दरअसल, मैरीकॉम के पिता इस बात से नाराज थे कि उन्होंने बॉक्सिंग को चुना है.  जो उस समय तक महिलाओं के लिए एक टैबू था. पर इसके बावजूद मैरीकॉम का बॉक्स‍िंगके प्रति जुनून हावी रहा, इसमें उनके  चचेरे भाइयों ने काफी मदद की और उनके पिता को मनाया. 

मैरीकॉम के नाम हैं कई उपलब्ध‍ि 

मैरी बॉक्स‍िंग इतिहास में छह बार वर्ल्ड चैम्प‍ियन बनने वाली पहली महिला मुक्केबाज हैं. उन्होंने लंदन 2012 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हास‍िल किया था. वो पांच बार की एशियन चैंप‍ियन रही हैं. 2014 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज थीं. वहीं 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज हैं. 

2012 ओलंपिक मेडल जीतने के बाद मैरी ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया, इसके बाद वो एक बार फिर ब्रेक पर चली गईं. इसके बाद उन्होंने अपनी वापसी की, पर दिल्ली में आयोजित 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप में  यूक्रेन की हन्ना ओखोटा पर 5-0 से जीत दर्ज की. एक साल बाद, उसने अपना आठवां वर्ल्ड मेडल पदक जीता, जो किसी भी पुरुष या महिला मुक्केबाज द्वारा सबसे अधिक था. 

Advertisement

2005 में की शादी, पत‍ि ने किया खूब सपोर्ट 

मैरीकॉम ने फुटबॉलर रहे करुंग ओनलर (Karung Onkholer ) से मार्च 2005 में शादी की, दरअसल, करुंग को मैरी को उनके पत‍ि ने खूब सपोर्ट किया. वह हमेशा उनकी प्रेरणा का स्रोत रहे. ऐसा मैरीकॉम पर आई फ‍िल्म में भी दिखाया गया. मैरीकॉम के तीन बेटे हैं, 2007 में उनके जुडवां बच्चे हुए. 2013 में एक और बेटे का जन्म हुआ. साल 2018 में मैरी कॉम और उनके पत‍ि ने मेरिलिन नाम की एक लड़की को गोद लिया था. 

Mary

मैरीकॉम ने संन्यास पर दी सफाई

छह बार की विश्व चैंपियन और 2012 ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम ने मुक्केबाजी से संन्यास का ऐलान नहीं किया है. इससे पहले उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था. 41 वर्षीय मैरी कॉम के रिटायरमेंट की खबरें मीडिया में सामने आई थीं. इसके बाद उन्होंने सफाई दी. 

मैरीकॉम ने एक बयान जारी किया और कहा, 'मीडिया के दोस्तों, मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और गलत तरीके से पेश किया गया है.  जब भी मुझे इसकी घोषणा करनी होगी मैं खुद मीडिया के सामने आऊंगी. मैंने कुछ मीडिया रिपोर्टें देखी हैं जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास की घोषणा कर दी है और यह सच नहीं है. 

Advertisement

मैरी ने आगे कहा, 'मैं 24 जनवरी 2024 को डिब्रूगढ़ में एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग ले रही थी, जिसमें मैं बच्चों को प्रेरित कर कर रही थी, मैंने वहां कहा कि मुझमें अभी भी खेलों में उपलब्धि हासिल करने की भूख है, लेकिन ओलंपिक में उम्र की सीमा मुझे भाग लेने की अनुमति नहीं देती है, हालांकि मैं अपने खेल को जारी रख सकता हूं

मैरीकॉम ने अपने बयान में यह भी कहा कि वो अभी भी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहीं हैं. जब भी मैं संन्यास की घोषणा करूंगी तो सभी को सूचित करूंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement