Abu Dhabi Grand Prix: रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन ने फॉर्मूला वन चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है. वेरस्टाप्पेन ने फॉर्मूला वन इतिहास के सबसे रोचक रेस में लुईस हैमिल्टन को आखिरी लैप में पछाड़ते हुए अबुधाबी ग्रां प्री जीत ली और विश्व चैम्पियन बनने वाले पहले डच ड्राइवर बन गए.
रेडबुल ने 2013 के बाद पहली बार एफवन खिताब जीता. उसके बाद से हर बार मर्सीडीज जीतती आई है. रेस समाप्ति के बाद वेरस्टाप्पेन ने रेडियो पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'हे भगवान! अविश्वसनीय! हां दोस्तों!'
भारतीय टीम के सीमित ओवर्स टीमों के कप्तान रोहित शर्मा भी वेरस्टाप्पेन की जीत से हतप्रभ हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'एक गेंद पर 6 रनों की आवश्यकता है और अनुमान लगाएं कि मैक्स वेरस्टाप्पेन ने इसे क्या मारा. अविश्वसनीय जीत.'
एक समय हैमिल्टन जीत की ओर जाते दिख रहे थे. लेकिन 54वें लैप में निकोल्स लतीफी की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई. इस दौरान सेफ्टी कार पिट से निकली, जिसके चलते सभी ड्राइवरों को अपनी रफ्तार घटानी पड़ी.
हैमिल्टन और वेरस्टाप्पेन ने आखिरी लैप में साथ शुरूआत की थी. लेकिन पहले चार मोड़ में ही वेरस्टाप्पेन ने उन्हें पछाड़ दिया. जीत दर्ज करने के बाद वेरस्टाप्पेन ने 26 अंक हासिल किए और कुल 395.5 के साथ चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम कर लिया.
इस हार के साथ ही हैमिल्टन का आठवीं बार विश्व चैम्पियनशिप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. हैमिल्टन और माइकल शूमाकर साथ-सात खिताब जीतकर शीर्ष पर हैं. अबू धाबी ग्रां प्री से पहले हैमिल्टन और वेरस्टाप्पेन 369.5 अंकों के साथ बराबरी पर थे, ऐसे में इस रेस से विश्व चैम्पियन का फैसला होना था.