scorecardresearch
 

Mirabai chanu Nooh Dastgir Butt CWG 2022: पाकिस्तान के गोल्डन बॉय ने मीराबाई को बताया प्रेरणा, चनू ने बधाई दी तो गदगद हुए

इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान को पहला गोल्ड मेडल वेटलिफ्टिंग में मोहम्मद नूह दस्तगिर बट ने दिलाया. उन्होंने भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चनू को अपनी प्रेरणा बताया है. यह बात उन्होंने गोल्ड जीतने के बाद कही. बट ने बताया कि उन्हें मीराबाई ने भी बधाई थी. इससे वह बेहद खुश हैं.

Advertisement
X
Mirabai chanu and Nooh Dastgir Butt (Twitter)
Mirabai chanu and Nooh Dastgir Butt (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बट ने 405 किग्रा भार उठाकर गोल्ड जीता
  • इसी इवेंट में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

Mirabai chanu Nooh Dastgir Butt CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आखिरकार पाकिस्तान ने अपना पहला गोल्ड जीत ही लिया है. उसका यह गोल्ड का खाता वेटलिफ्टिंग में मोहम्मद नूह दस्तगिर बट ने खोला है. उन्होंने इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisement

इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चनू ने भी गोल्ड पर कब्जा जमाया है. मीराबाई दुनियाभर के वेटलिफ्टर्स के लिए प्रेरणा हैं. पाकिस्तान के बट भी मीराबाई को ही प्रेरणा मानते हैं. यह बात उन्होंने गोल्ड जीतने के बाद कही. बट ने बताया कि उन्हें मीराबाई ने भी बधाई थी. इससे वह बेहद खुश हैं.

मीराबाई ने सिखाया ओलंपिक में मेडल जीतना

बट ने कहा, ‘जब मीराबाई चनू ने मुझे बधाई दी और मेरे परफॉर्मेंस की तारीफ की तो वह मेरे लिए गर्व का पल रहा. मैं बेहद खुश हूं. हम प्रेरणा के तौर पर मीराबाई की ओर ही देखते हैं. उन्होंने ही हमें बताया कि हम साउथ एशियाई देशों के खिलाड़ी भी ओलंपिक मेडल जीत सकते हैं. जब उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था तो हम सभी को उन पर काफी गर्व हुआ.’

Advertisement

मैं भारत से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा था: बट

बट ने अपने साथ इसी इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले गुरदीप सिंह को अच्छा दोस्त भी बताया. बट ने कहा, 'हम पिछले 7-8 साल से अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे के संपर्क में भी रहते हैं. हमने कई बार विदेशों में एकसाथ ट्रेनिंग भी की है. मैं इस इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा था, बल्कि मैं तो अपना बेस्ट देने और मेडल जीतने की कोशिश में लगा था. मैं दो बार भारत दौरे पर भी गया हूं. मैं फिर जाना चाहता हूं. मुझे लगता है कि पाकिस्तान से ज्यादा भारत में मेरे फैन हैं.'

बट ने कुल 405 किग्रा भार उठाकर गोल्ड जीता

कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन मेन्स का 109+ किग्रा कैटेगरी में मैच हुआ. इसमें पाकिस्तान के मोहम्मद नूह दस्तगिर बट ने गोल्ड पर कब्जा जमाया. बट ने कुल 405 किग्रा भार उठाकर यह उपलब्धि हासिल की. यह 109 किग्रा कैटेगरी में एक रिकॉर्ड है.

उन्होंने पहले स्नैच राउंड में बेस्ट 173 किग्रा भार उठाया था. इसके बाद दूसरे क्लीन एंड जर्क राउंड में बट ने बेस्ट 232 किग्रा भार उठाते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया. बट ने दूसरे राउंड के दोनों प्रयास में 225 और 232 किग्रा भार उठाया था. यह भी इस कैटेगरी के हर राउंड में एक रिकॉर्ड है.

Advertisement

इसी इवेंट में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

इसी इवेंट में भारत के गुरदीप सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. उन्होंने कुल 390 किग्रा भार उठाया. गुरदीप ने पहले स्नैच राउंड में बेस्ट 167 किग्रा भार उठाया था. इसके बाद दूसरे क्लीन एंड जर्क राउंड में गुरदीप ने बेस्ट 223 किग्रा भार उठाते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.

 

Advertisement
Advertisement