एएफसी एशियाई चैम्पियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (AFC Asian Champions League) में भारतीय क्लब मुंबई सिटी एफसी (Mumbai City FC) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. मुंबई सिटी एफसी ने सोमवार को इतिहास रचा, जब उसने एक गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए इराक की दिग्गज टीम एयर फोर्स क्लब को 2-1 से हराकर उलटफेर किया और शीर्ष स्तर के एएफसी एशियाई चैम्पियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाला पहला भारतीय क्लब बना.
ग्रुप बी के मुकाबले में 59वें मिनट में हम्मादी अहमद के गोल से पिछड़ने के बाद मुंबई सिटी की टीम ने 70वें मिनट में पेनल्टी पर डिएगो मॉरिसियो के गोल की बदौलत बराबरी हासिल की. पेनल्टी बॉक्स में मॉरिसियो को गिराने के बाद यह पेनल्टी मिली थी.
डिफेंडर राहुल भेके ने इसके बाद कॉर्नर किक पर 75वें मिनट में हेडर से गोल दागकर मुंबई सिटी एफसी को 2-1 की बढ़त दिलाई जो निर्णायक साबित हुई. मुंबई सिटी ने 2020-21 में इंडियन सुपर लीग शील्ड और ट्रॉफी जीती थी.
इससे पूर्व पहला हाफ गोल रहित बराबर रहने के बाद रियाद के किंग फाहद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में स्थानापन्न खिलाड़ी हम्मादी अहमद ने तीन बार के एएफसी कप चैम्पियन एयर फोर्स क्लब को 1-0 की बढ़त दिलाई थी.
मुंबई की टीम को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अल शबाब के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस जीत से आत्मविश्वास से भरी मुंबई सिटी की टीम गुरुवार को यूएई के अल जजीरा से भिड़ेगी, जबकि एयर फोर्स क्लब इसी दिन सऊदी अरब के अल शबाब एफसी के खिलाफ उतरेगा.
मुंबई सिटी एफसी को अपने अगले दोनों मुकाबला अल जजीरा के खिलाफ ही खेलने हैं, पहला मुकाबला 14 अप्रैल और दूसरा 18 अप्रैल को खेला जाएगा.