scorecardresearch
 

Narinder Batra: नरिंदर बत्रा ने दिया IOA के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, पिछले महीने सीबीआई ने शुरू की थी जांच

नरिंदर बत्रा नेभारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया है. बत्रा के खिलाफ पिछले महीने हॉकी इंडिया से जुडे़ एक मामले में सीबीआई ने प्राथमिक जांच शुरू की थी.

Advertisement
X
नरिंदर बत्रा
नरिंदर बत्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नरिंदर बत्रा ने छोड़ा IOA अध्यक्ष पद
  • FIH के अध्यक्ष भी हैं नरिंदर बत्रा

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने अपना पद छोड़ दिया है. पिछले महीने नरिंदर बत्रा के खिलाफ हॉकी इंडिया फंड से संबंधित 35 लाख रुपए के कथित दुरुपयोग मामले में सीबीआई ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी थी. इसके आईओए के सदस्यों ने उनसे आईओए का अध्यक्ष पद छोड़ने की मांग की थी.

Advertisement

नरिंदर बत्रा ने कही ये बात

नरिंदर बत्रा ने बयान में कहा, 'इस समय वर्ल्ड हॉकी एक डेवलपमेंट के दौर से गुजर रही है. इस साल एक नई प्रतियोगिता एफआईएच हॉकी नेशंस कप के अलावा प्रशंसकों को आकर्षित करने वाले दूसरे गतिविधियों की शुरुआत होने जा रही हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के अध्यक्ष होने नाते इन सभी गतिविधियों के लिए और समय चाहिए. नतीजतन मैंने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष का पद छोड़ने का फैसला किया है.'

सीबीआई ने दिया था ये बयान

सीबीआई ने बयान में कहा था, 'केंद्रीय जांच एजेंसी को बत्रा के खिलाफ एक शिकायत मिली थी, जिसके बाद उसने प्रारंभिक जांच शुरू की जो पहली नजर में अपराध साबित करने की ओर शुरुआती कदम है. अधिकारियों ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हॉकी इंडिया के 35 लाख रुपये बत्रा के निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किए गए.

Advertisement

बत्रा पर हॉकी से जुड़े मामलों में भी हस्तक्षेप के आरोप लगते आए हैं. हालिया टूर्नामेंट्स में पुरुष हॉकी टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए नरिंदर बत्रा ने स्पोर्ट्स फेडरेशन को संक्षिप्त संदेश भेजा था. इसके बाद बत्रा और हॉकी इंडिया के बीच संबंध बिगड़ गए थे. ओलंपियन और 1975 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य असलम शेर खान ने हॉकी इंडिया के मामलों में बत्रा की रुचि पर सवाल उठाए थे.

एफआईएच के अध्यक्ष हैं बत्रा

नरिंदर बत्रा साल 2017 में भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने थे. फिलहाल वह अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष भी हैं. पिछले साल बत्रा को लगातार दूसरे कार्यकाल के एफआईएच का अध्यक्ष चुना गया था और वह 2024 तक इस पद पर रहेंगे. बत्रा हॉकी इंडिया (HI) के भी अध्यक्ष रह चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement