scorecardresearch
 

National Games: ओलंपियन श्रीहरि नटराज का नेशनल गेम्स में धमाल, तैराकी में 5वें गोल्ड मेडल पर कब्जा

श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 56.26 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता और टीम के साथी आकाश (56.36) को पछाड़ा. नटराज ने टीम की साथी और 14 साल की धिनिधि देसिंघु की बराबरी की, जिन्होंने पांच पीले पदक जीते हैं.

Advertisement
X
 Srihari Nataraj (Getty)
Srihari Nataraj (Getty)

पेरिस ओलंपियन श्रीहरि नटराज ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैराकी स्पर्धा में अपना 5वां स्वर्ण जीतकर कर्नाटक के लिए बढ़त बनाई. टीम की साथी और 14 साल की धिनिधि देसिंघु की बराबरी की, जिन्होंने पांच पीले पदक जीते हैं.

Advertisement

नटराज ने पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 56.26 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता और टीम के साथी आकाश (56.36) को पछाड़ा.महाराष्ट्र के ऋषभ ने 56.80 सेकंड के साथ कांस्य पदक हासिल किया.

यह 24 साल के नटराज का छठा पदक था, इससे पहले उन्होंने चार स्वर्ण पदक जीते थे- 200 मीटर फ्रीस्टाइल, 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले, 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले मेडले और 4x200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले और एक रजत पदक 50 मीटर फ्रीस्टाइल में. 

कर्नाटक ने महिलाओं की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में दबदबा बनाय, जिसमें नीना ने 28.38 सेकंड में स्वर्ण पदक जीता, जबकि धीनिधि 28.80 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.

महाराष्ट्र की रुजुता ने 29.12 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता.यह देसिंघु का खेलों का सातवां पदक था. इससे पहले उन्होंने 5 स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते था.

Live TV

Advertisement
Advertisement