चेन्नई में रविवार (8 जनवरी) को नेशनल कार रेसिंग चैम्पियनशिप के दौरान दर्दनाक दसा हुआ. इस हादसे के चलते जाने-माने रेसर केई कुमार की मौत हो गई. केई कुमार 59 साल के थे. हादसे के बाद रेस को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया. केई कुमार मद्रास मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब (MMSC) के आजीवन सदस्य थे. यह रेसिंग इवेंट मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में हो रही थी.
यह हादसा सवेरे में हुआ, जब रेस के दौरान कुमार की कार एक प्रतियोगी की कार से टकरा गई. इस टक्कर के चलते केई कुमार की कार ट्रैक से बाहर हो गई और बाड़ से टकराने के बाद जमीन पर जा गिरी. रेड फ्लैग दिखाकर दौड़ को तुरंत रोक दिया गया. इसके बाद चंद मिनटों के भीतर केई कुमार को मलबे से निकाला गया.
Today a horrifying crash at Chennai race track Led to the tragic demise of senior racer Mr.K.E Kumar. The inadequate safety measures at the race track is the sole cause of this accident which costed a LiFE! I urge @fmsci to investigate & take immediate action !@KirenRijiju pic.twitter.com/GeYAV2Ic2D
— Alisha abdullah (@alishaabdullah) January 8, 2023
अस्पताल में तोड़ा दम
फिर आनन-फानन में ट्रैक के मेडिकल सेंटर में प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें एम्बुलेंस के जरिए पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. रेस के आयोजकों ने केई कुमार के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है.
इस रेस मीट के अध्यक्ष विक्की चंडोक ने कहा, 'यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. कुमार एक अनुभवी रेसर थे. मैं उन्हें कई दशकों से एक दोस्त और प्रतियोगी के रूप में जानता हूं. एमएमएससी और पूरी रेसिंग बिरादरी उनके निधन पर शोक व्यक्त करती है. साथ ही उनके परिवार के प्रति भी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है. चंडोक ने कहा कि इस खेल की शासी निकाय FMSCI और आयोजक MMSC ने घटना की जांच शुरू कर दी है.