scorecardresearch
 

National Games 2022: पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल गेम्स का किया उद्घाटन, जानें अबकी बार क्या है खास?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया है. सात साल बाद हो रहे नेशनल गेम्स में 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह में स्टार एथलीट पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा भी मौजूद रहे. दोनों ही खिलाड़ी नेशनल गेम्स 2022 का पार्ट नहीं हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी (@PTI)
पीएम मोदी (@PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36वें राष्ट्रीय खेलों (National Games) का उद्घाटन किया है. उद्घाटन समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुआ. गुजरात राज्य के लिए यह काफी ऐतिहासिक पल है क्योंकि पहली बार वह राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है. उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, स्टार एथलीट पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा भी मौजूद रहे.

Advertisement

छह शहरों में हो रहा है यह गेम्स

जानकारी के लिए बता दें कि 29 सितंबर से 12 अक्टूबर 2022 तक नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 36 खेलों का आयोजन होगा, जिसमें देशभर के लगभग सात हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा राष्ट्रीय खेल आयोजन है. राष्ट्रीय खेलों 20022 का आयोजन गुजरात के छह शहरों-गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में हो रहा है. हालांकि, ट्रैक साइक्लिंग इवेंट दिल्ली में वेलोड्रोम पर होगा.

पीएम मोदी ने कही ये बात

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, 'दुनिया में सम्मान का खेलों से सीधा जुड़ाव होता है. आज दुनिया में जो देश विकास और अर्थव्यवस्था में शीर्ष पर है उनमें से ज्यादातर पदक तालिका में भी शीर्ष पर होते हैं. खेल के मैदान में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन अन्य क्षेत्रों को भी प्रोत्साहित करता है. खेल दुनिया में ‘सॉफ्ट पावर’का जरिया भी है. ओलंपिक के जिन खेलों की दीवानी है, वे खेल हमारे यहां पहले सामान्य ज्ञान तक सिमट कर रह गये थे. अब माहौल नया है, 2014 से खिलाड़ियों ने खेलों में जो जलवा कायम करना शुरू किया वह तेजी से आगे बढ़ते जा रहा है.'

Advertisement

सात साल बाद हो रहा आयोजन

सात साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहे नेशनल गेम्स में 28 राज्यों और आठ केंद्र-शासित प्रदेशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. पिछली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 2015 में केरल में हुआ था. उसमें 33 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था. इस बार रोलर स्केटिंग, सॉफ्टबॉल और सॉफ्ट टेनिस को राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है, जबकि बीच हैंडबॉल, बीच वॉलीबॉल और नौकायन को आयोजन से बाहर कर दिया गया है. योगासन और मलखंब को भी इस बार राष्ट्रीय खेलों में पहली बार शामिल किया जाएगा.

टेबिस टेनिस इवेंट हो चुका है समाप्त

टेबल टेनिस प्रतियोगिता जल्दी शुरू हो गई थी क्योंकि खिलाड़ियों को विश्व चैम्पियनशिप के लिए रवाना होना था, जो 30 सितंबर से 9 अक्टूबर तक चीन के चेंगदू में होना है. गुजरात के हरमीत देसाई और पश्चिम बंगाल की सुतीर्थ मुखर्जी ने क्रमश: पुरुष और महिला स्पर्धाओं में सिंगल्स का स्वर्ण पदक जीता. टीम प्रतियोगिता में भी गुजरात और पश्चिम बंगाल ने स्वर्ण पदक जीते. कुल मिलाकर सुतीर्था ने इन खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीते.

मीराबाई भी ले रही हैं हिस्सा

अबकी बार नेशनल गेम्स में मीराबाई चानू (भारोत्तोलन), अविनाश सेबल (स्टीपलचेज), मुरली श्रीशंकर (लंबी कूद), अन्नू रानी (भाला फेंक) और श्रीहरि नटराज (तैराकी) जैसे एथलीट भाग ले रहे हैं. वहीं नीरज चोपड़ा (भाला फेंक), पीवी सिंधु (बैडमिंटन), बजरंग पूनिया (कुश्ती) और लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी) जैसे सितारों की कमी फैन्स को जरूर खलेगी. ये चारों प्लेयर्स चोट या अन्य कारणों की वजह से इस गेम्स में भाग नहीं ले रहे है.

Advertisement

सर्विसेज का रहा है दबदबा

सर्विसेज टीम ने राष्ट्रीय खेलों के पिछले तीन संस्करणों में टॉप स्थान हासिल किया था. साल 2015 के गेम्स में सर्विसेज के एथलीटों ने 91 स्वर्ण पदक समेत कुल 159 पदक जीते. वहीं 2011 (झारखंड) और 2007 (गुवाहाटी) के खेलों में सर्विसेज टीम ने क्रमश: 70 और 59 स्वर्ण पदक अपने नाम किया. राज्यों में, मणिपुर, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और पंजाब के एथलीटों ने पारंपरिक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है.


 

Advertisement
Advertisement