पंजाब की सिफ्त कौर सामरा और कर्नाटक के जोनाथन एंथोनी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में सोमवार (3 फरवरी) को क्रमश: महिलाओं के 50 मीटर थ्री पोजीशन और पुरुषों के 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते.
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 23 साल की सिफ्त ने महाराणा प्रताप कॉलेज में हुए फाइनल में 461.2 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.
पेरिस ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही सिफ्त ने कहा, ‘यह मेरे लिए ओलंपिक के बाद यह वापसी जैसा है. मैंने ओलंपिक के बाद ब्रेक नहीं लिया था और अपना अभ्यास जारी रखा था. ऐसे में स्वर्ण पदक जीतने का अनुभव खास है.’
WHAT. A. MATCH. 🔥
Sift Kaur Samra (Punjab) takes home the gold in the 50M Air Rifle category at the 38th National Games! 🏆🥇
Anjum Moudgil (Punjab) won silver🥈
Surabhi Bharadwaj (Telangana) took the bronze.🥉
Congratulations to all the winners! 🇮🇳👏
Come and watch the… pic.twitter.com/I8DNW1AsL6— Department of Sports, Government of Uttarakhand (@uksportsdept) February 3, 2025
इस स्पर्धा में उनके राज्य की साथी अंजुम मौदगिल ने 458.7 अंकों के साथ रजत, जबकि तेलंगाना की सुरभि भारद्वाज रापोले ने 448.8 अंक के साथ कांस्य पदक जीता.
पुरुषों के 10 मीटर पिस्टल फाइनल में एंथोनी ने धैर्य और एकाग्रता का नमूना पेश करते हुए स्वर्ण पदक जीता. सेना खेल संवर्धन बोर्ड के रवींद्र सिंह ने रजत, जबकि गुरप्रीत सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किए.