scorecardresearch
 

National Games: शूटर नीरज कुमार का कमाल- ओलंपिक पदक विजेता स्वप्निल कुसाले को पछाड़ा, आर्चरी में दीपिका-जुयेल का जलवा

नेशनल गेम्स में भारतीय नौसेना के शूटर नीरज कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने ओलंपिक पदक विजेता स्वप्निल कुसाले को मात दी. कर्नाटक 30 स्वर्ण, 11 रजत और 15 कांस्य के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है.

Advertisement
X
SSCB's shooter Neeraj Kumar (PTI)
SSCB's shooter Neeraj Kumar (PTI)

मौजूदा नेशनल गेम्स में भारतीय नौसेना के शूटर नीरज कुमार सुर्खियों में हैं. उन्होंने ओलंपिक पदक विजेता स्वप्निल कुसाले को हराकर वाहवाही बटोरी. उधर, दीपिका कुमारी और 18 साल के जुयेल सरकार को 38वें राष्ट्रीय खेलों में क्रमश:महिला और पुरुष तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में चैम्पियन बने. स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और शिव थापा ने भी मुक्केबाजी में अपने-अपने मुकाबले जीते.

Advertisement

कर्नाटक 30 स्वर्ण, 11 रजत और 15 कांस्य के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है. सर्विसेज 28 स्वर्ण, 12 रजत और इतने ही कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है, जिसमें 19 स्वर्ण, 36 रजत और 33 कांस्य पदक हैं.

सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (SSCB) के 25 साल के नीरज ने पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन्स में 464.1 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 462.4 अंक के साथ रजत पदक जीता, जबकि महाराष्ट्र के स्वप्निल 447.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. स्वप्निल पेरिस में इतिहास रचते हुए कांस्य पदक के साथ इस स्पर्धा में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.

इस बीच 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में हरियाणा की सुरुचि सिंह और प्रमोद ने राजस्थान की अंजलि शेखावत और उमेश चौधरी को 17-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. राही सरनोबत और प्रणव अरविंद पाटिल की महाराष्ट्र की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया, जिन्होंने अभिनव देशवाल और यशस्वी जोशी की उत्तराखंड की जोड़ी को 17-3 से हराया.

Advertisement

इन दो स्पर्धाओं के साथ मौजूदा खेलों में निशानेबाजी स्पर्धओं का समापन हो गया.मिश्रित स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में 19 जोड़ियों ने पदक दौर में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा पेश की.विश्व चैम्पियनशिप, विश्व कप और एशियाई चैम्पियनशिप के पदक विजेता नीरज ने थ्री पोजीशंस फाइनल में लगातार बढ़त बनाए रखी और खिताब जीता.

पश्चिम बंगाल के उभरते हुए तीरंदाज जुयेल ने चार बार के ओलंपियन तरुणदीप राय को हराकर रिकर्व चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया, जबकि अनुभवी दीपिका ने महिलाओं के वर्ग का स्वर्ण पदक जीता. तीरंदाजी प्रतियोगिता के छठे और अंतिम दिन झारखंड और महाराष्ट्र ने दो-दो स्वर्ण पदक जीते जबकि पश्चिम बंगाल ने एक पदक जीता.

Deepika Kumari
Deepika Kumari (PTI)

पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली दीपिका ने व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में एक-एक स्वर्ण पदक जीता. मालदा के 18 साल के जुयेल ने सेमीफाइनल में सिक्किम के 40 वर्षीय राय को 6-2 से हराया और फिर फाइनल मुकाबले में सेना के इंद्र चंद इंद्र को 6-4 से हराकर शीर्ष सम्मान हासिल किया.

एशियाई खेल 2010 के रजत पदक विजेता राय ने हालांकि तीसरे स्थान के प्लेऑफ में सेना के राहुल को 6-2 से हराकर कांस्य पदक जीता. 30 साल की दीपिका को बिहार की अंकिता को 6-4 से हराने और झारखंड के लिए स्वर्ण पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, जबकि उनकी राज्य की साथी कोमलिका बोरो ने कांस्य पदक जीता.

Advertisement

दीपिका, कोमलिका, अंकिता भक्त और तमन्ना वर्मा की झारखंड की महिला टीम अपना जादू नहीं दिखा सकी और एकतरफा फाइनल में महाराष्ट्र से 0-6 से हार गई. हरियाणा ने महिला टीम का कांस्य पदक जीता.

गोल्डी मिश्रा, श्रेय भारद्वाज, विष्णु चौधरी और गुरुचरण बेसरा की झारखंड की पुरुष रिकर्व टीम ने रोमांचक फाइनल में उत्तर प्रदेश को 5-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. सेना को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. शुकमणि गजानन बाबरेकर और गाथा आनंदराव खडके की महाराष्ट्र की जोड़ी ने रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

अनुभवी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज असम के शिव थापा ने अपने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र के हरिवंश तिवारी को कड़े मुकाबले में हराया. महिलाओं के मिडिलवेट (75 किग्रा) वर्ग में असम की लवलीना ने अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल करते हुए नागालैंड की रेणु को हराया. अन्य मुकाबलों में पुरुषों के फ्लाईवेट (51 किग्रा) में चंडीगढ़ के अंशुल पुनिया ने मणिपुर के चांगलेंबा सिंह के खिलाफ रिंग में दबदबा बनाते हुए अच्छी जीत हासिल की.

टेनिस में एसडी प्रज्जवल देव ने सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के खिलाफ अपने एकल और युगल दोनों मुकाबले जीते जिससे शीर्ष वरीय कर्नाटक ने 2-1 की जीत के साथ टीम स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई. गत चैम्पियन कर्नाटक शुक्रवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में दूसरे वरीय तमिलनाडु से भिड़ेगा.तमिलनाडु ने दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की मजबूत टीम को 2-1 से हराया.

Advertisement

कर्नाटक की ओर से सबसे पहले निकी पूनाचा कोर्ट पर उतरे जिन्हें सेना के ऋषभ अग्रवाल के खिलाफ 4-6, 6-1, 1-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी. अनुभवी प्रज्जवल ने इसके बाद दूसरे एकल में इशाक इकबाल को 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर मुकाबले को तीसरे और निर्णायक मैच में खींचा.

प्रज्जलव ने इसके बाद पूनाचा के साथ मिलकर युगल मैच में फैजल कमर और ऋषभ की जोड़ी को 6-3 6-4 से हराकर कर्नाटक को फाइनल में जगह दिलाई. बुधवार को कर्नाटक की महिला टीम क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ 1-2 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement