scorecardresearch
 

Arshad Nadeem, Neeraj Chopra: जेवलिन थ्रो के टॉप-20 वर्ल्ड रिकॉर्ड में नहीं हैं नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, तोड़ने में किसी को भी आ जाएगा पसीना

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर (भाला फेंक खिलाड़ी) नीरज चोपड़ा ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. हाल ही में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है. अब अरशद का टारगेट वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना है...

Advertisement
X
Neeraj Chopra and Arshad Nadeem (Getty)
Neeraj Chopra and Arshad Nadeem (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था
  • अरशद ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता

Arshad Nadeem Neeraj Chopra: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर (भाला फेंक खिलाड़ी) नीरज चोपड़ा ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. तब उन्होंने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर यह कामयाबी हासिल की थी. उन्होंने कहा था कि उनका सपना 90 मीटर दूर भाला फेंकने का है. उसी इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी थे, जो कोई मेडल नहीं जीत सके थे.

Advertisement

नदीम ने अब कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. चोट के कारण नीरज कॉमनवेल्थ में नहीं खेल सके, लेकिन अरशद ने बर्मिंघम गेम्स में 90.18 मीटर लंबा थ्रो कर गोल्ड जीता. नीरज और अरशद अब वर्ल्ड जेवलिन में बड़े नाम हैं और दोनों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी हुई है. 

अरशद ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी शुरू की

मगर इसी बीच अरशद ने एक नया दांव खेल दिया है. उन्होंने कहा कि वह कॉमनवेल्थ में 95 मीटर दूर भाला फेंकना चाह रहे थे, लेकिन चोट के कारण 90 तक ही रह गया. अब मेरा टारगेट बेहतरीन ट्रेनिंग लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का है. यानी अब नीरज और अरशद के बीच जंग और लंबी होने वाली है, क्योंकि यदि अरशद वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में जुट गए हैं, तो नीरज को भी अपनी कमर कसनी होगी. 

Advertisement

किसी के लिए भी आसान नहीं होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना

अब जब बात वर्ल्ड रिकॉर्ड की चली है, तो बता दें कि जेवलिन थ्रो के टॉप-20 वर्ल्ड रिकॉर्ड में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का नाम नहीं है. यदि किसी को वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना है, तो उसे कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि वर्ल्ड एथलेटिक्स के मुताबिक, यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 98.48 मीटर का है, जिसे 25 मई 1996 को चेक रिपब्लिक के जान ज़ेलेज़नी (Jan ŽELEZNÝ) ने बनाया था. आइए आपको बताते हैं दुनिया के टॉप-10 जेवलिन थ्रो रिकॉर्ड....

जेवलिन थ्रो रिकॉर्ड एथलीट देश कब
98.48 मीटर जान ज़ेलेज़नी चेक रिपब्लिक 25 मई 1996
97.76 मीटर जोहानिस वेटर जर्मनी 06 सितंबर 2020
93.90 मीटर थॉमस रोएला जर्मनी 05 मई 2017
93.09 मीटर अकी परविनेन फिनलैंड 26 जून 1999
93.07 मीटर एंडरसन पीटर्स ग्रेनेडा 13 मई 2022
92.72 मीटर जूलियस येगो केन्या 26 अगस्त 2015
92.61 मीटर सेर्गी मकारोव रूस 30 जून 2002
92.60 मीटर रेमंड हेच्ट जर्मनी 21 जुलाई 1995
92.06 मीटर एंड्रियास होफमैन जर्मनी 02 जून 2018
91.69 मीटर कोन्स्टंटईनोस गाट्सिस ग्रीक
24 जून 2000

 

Advertisement
Advertisement