scorecardresearch
 

Neeraj Chopra का शानदार सम्मान, गांव में लगा स्पेशल गोल्डन पोस्ट बॉक्स

भारतीय डाक विभाग ने हरियाणा के पानीपत में मौजूद नीरज चोपड़ा के गांव में एक गोल्डन कलर का पोस्ट बॉक्स लगवाया है, जिसपर नीरज का नाम भी लिखा है.

Advertisement
X
Neeraj Chopra
Neeraj Chopra
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जीता था गोल्ड
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई स्पेशल पोस्ट बॉक्स की फोटो

टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीत देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा का स्पेशल सम्मान हुआ है. भारतीय डाक विभाग ने हरियाणा के पानीपत में मौजूद नीरज चोपड़ा के गांव में एक गोल्डन कलर का पोस्ट बॉक्स लगवाया है, जिसपर नीरज का नाम भी लिखा है. 

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट बॉक्स की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है और सुर्खियां भी बटोर रही है. कई अधिकारियों और फैन्स ने इस तस्वीर को साझा किया है, जिसपर भारतीय डाक विभाग द्वारा सभी का शुक्रिया किया गया है. 

Advertisement


हरियाणा के खंडरा गांव में लगे इस गोल्डन कलर के पोस्ट बॉक्स पर लिखा है कि श्री नीरज चोपड़ा, भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता टोक्यो ओलंपिक 2020 के सम्मान में. सोशल मीडिया पर लोगों को ये पोस्ट बॉक्स काफी भा रहा है. 

बता दें कि खुद नीरज चोपड़ा इस वक्त अमेरिका में हैं, जहां उन्होंने अभी से ही पेरिस ओलंपिक की तैयारी शुरू कर दी है. नीरज चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाली थी, जिसमें वह जिम में पसीना बहा रहे थे.

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक इतिहास रचा था और निजी स्तर वाले खेल में भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे. गोल्ड जीतने के बाद से ही नीरज चोपड़ा सोशल मीडिया से लेकर ऐड वर्ल्ड में छा गए हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement